जय श्री राम का झंडा हटा- कमलनाथ के बंगले पर विधायकों संग बैठक

जय श्री राम का झंडा हटा- कमलनाथ के बंगले पर विधायकों संग बैठक

नई दिल्ली। कांग्रेस की ओर से शुरू की गई डैमेज कंट्रोल की कवायद के अंतर्गत कमलनाथ की कोठी पर लगा जय श्री राम का झंडा हट गया है। पूर्व मुख्यमंत्री के बंगले पर कांग्रेस विधायकों की बैठक चल रही है, जिसमें पार्टी के वरिष्ठ नेता भी शामिल है।

सोमवार की दोपहर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे कमलनाथ के दिल्ली स्थित बंगले पर कल से लगा हुआ जय श्री राम का झंडा हटा दिया गया है। कमलनाथ के बंगले पर चल रही बैठक में मध्य प्रदेश के कुछ विधायक, पूर्व विधायक और नेता भी शामिल होते हुए गंभीर चिंतन एवं मनन कर रहे हैं। इस बीच राजधानी दिल्ली में कमलनाथ के करीबी कहे जाने वाले पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने कहा है कि कमलनाथ ने कभी भी अपने मुंह से यह बात नहीं कही है कि मैं इधर जा रहा हूं अथवा उधर जा रहा हूं।

उन्होंने कहा है कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ आप लोगों से खुद बातचीत करेंगे। इस बीच जानकारी मिल रही है कि मध्य प्रदेश में चल रही टूट-फूट की खबरों को लेकर प्रदेश प्रभारी भंवर जितेंद्र सिंह को डैमेज कंट्रोल की जिम्मेदारी दी गई है। जानकारी मिल रही है कि भंवर जितेंद्र सिंह मंगलवार को मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल पहुंच कर विधायकों के साथ एक एक करके सभी के साथ बातचीत करेंगे।

epmty
epmty
Top