चौ० साहब की बदोलत ही हम गर्व से अपने आपको किसान बताते है- हरेंद्र मलिक

चौ० साहब की बदोलत ही हम गर्व से अपने आपको किसान बताते है- हरेंद्र मलिक

मुज़फ्फरनगर। पी०टी० ऊषा कन्या इंटर कॉलेज ग्राम तितावी में पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह जी की जयंती के उपलक्ष्य में विचार गोष्ठी का आयोजन हुआ, जिसमे मुख्य अतिथि पूर्व सांसद हरेंद्र मलिक कार्यक्रम की अध्यक्षता चौधरी सुरेन्द्र व संचालन राजकिशोर शर्मा ने किया।

पूर्व सांसद हरेंद्र मलिक ने कहा चौ० चरण सिंह ही वो महान पुरुष थे जिन्होंने किसान मज़दूरो को ज़मीदारा खत्म कर हक दिलाने का काम किया। चौ० साहब की बदोलत ही आज हम गर्व से अपने आपको किसान बताते है किसी प्रकार का संकोच नहीं करते। केंद्र सरकार किसानों की दोगुनी आमदनी करने का ढोल पीटती नजर आती है जब की सत्यता यह है कि स्व: अजीत सिंह जी चीनी मिल लगाने का फैसला ना लेते तो किसानो स्तिथि ओर दयनीय हो जाती। वर्तमान मे देश जिन प्रस्तिथियों गुजर रहा यह सब देख कर चौधरी चरण सिंह जी की आत्मा आघात पहुँचता होगा।


हरेंद्र मलिक ने कहा जो बच्चे अपनी लगन और कठिन परिश्रम से खेल के माध्यम से देश का नाम पूरे विश्व में रोशन करते है उनको इस हालत मे देखकर बड़ा दुख होता है मै अपने देश का नाम रोशन करने वाले बेटे-बेटियों से अपील करता हूँ यह पदक आपकी मेहनत के बदोलत आपको मिले है इसमें किसी का कोई योगदान या सहयोग नहीं है इसीलिए यह पदक आपको वापिस नहीं करने चाहिए।

पंकज मलिक विधायक ने चौधरी चरण सिंह जी को श्रद्धासुमन अर्पित कर ग्राम तितावी में ग्राम वासीयो से एक स्थान चयनित करने लिये कहा जिसमे स्व: चौधरी चरण सिंह जी व स्व: चौधरी अजीत सिंह जी की मूर्तियाँ स्थापित कराने की घोषणा की।

कार्यक्रम मे मुख्य रूप से राजेन्द्र कामरेड, नौशाद मेम्बर, अरविंद प्रधान, जुनैद रऊफ, रोहित लाटियान, सहदेव सिंह, राकेश पँवार, धर्मेंद्र राठी, साहब सिंह, रवींद्र पुंडीर, विपिन बुड़ीना, सुरेंद्र ठाकुर, गौरव बालियान आदि सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे।



epmty
epmty
Top