हो गई बल्ले बल्ले-आज से मिलना शुरू हुई हर घर 300 यूनिट फ्री बिजली

हो गई बल्ले बल्ले-आज से मिलना शुरू हुई हर घर 300 यूनिट फ्री बिजली

नई दिल्ली। मुख्यमंत्री की ओर से कहा गया है किराज्य के लोगों को विधानसभा चुनाव के दौरान दी गई गारंटी उनकी सरकार पूरी शिद्दत के साथ पूर्ण करने के प्रयासों में लगी हुई है। उन्होंने आज से पंजाब के प्रत्येक घर पर हर महीने 300 यूनिट मुफ्त बिजली दिए जाने का एलान कर दिया है। आम आदमी पार्टी सरकार की ओर से 1 जुलाई से पहले ही पंजाब के हर घर को 300 यूनिट फ्री बिजली दिए जाने की घोषणा की गई थी।

शुक्रवार को पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने कहा है कि पिछली सरकारें चुनाव के दौरान मतदाताओं से जो भी वादे करती थी उन वादों को पूरा करने में सरकार का पूरे 5 साल का कार्यकाल गुजर जाता था। अनेक घोषणायें ऐसी भी रह जाती थी जिन्हें सरकार जानबूझकर पूरा नहीं कर पाती थी। लेकिन आम आदमी पार्टी की सरकार ने पंजाब के इतिहास में आज एक नई मिसाल कायम की है।

आज हम पंजाब के लोगों को दी गई एक और गारंटी को पूरा करते हुए पंजाब के हर परिवार को हर महीने 300 यूनिट बिजली मुफ्त में देने जा रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि हाल ही में पिछले दिनों हुए पंजाब विधानसभा चुनाव के दौरान आम आदमी पार्टी की ओर से मतदाताओं से किए गए प्रमुख वादों में प्रत्येक माह हर घर 300 यूनिट मुफ्त बिजली दिए जाने का वादा भी शामिल था।

epmty
epmty
Top