रिकॉर्ड तोड़ रही है महंगाई-सरकार की नहीं खुल रही नींद

रिकॉर्ड तोड़ रही है महंगाई-सरकार की नहीं खुल रही नींद

नोएडा। उत्तर प्रदेश में 18 वीं विधानसभा के गठन के लिए हो रहे चुनाव में अपने उम्मीदवारों को उतारकर मजबूती के साथ इलेक्शन लड़ने में लगी कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने नोएडा के दादरी पहुंचकर पार्टी प्रत्याशी के लिए डोर टू डोर प्रचार किया। इस दौरान प्रियंका गांधी वाड्रा की ओर से यहां पर रोड शो भी किया गया।

बृहस्पतिवार को नोएडा के दादरी पहुंची कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने कांग्रेस प्रत्याशी के लिए डोर टू डोर प्रचार करने के अलावा यहां पर रोड शो भी किया। इस दौरान प्रियंका गांधी वाड्रा ने प्रदेश सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि हिंदू मुसलमान करके योगी सरकार राज्य के लोगों को आपस में बांट रही है। लेकिन असली मुद्दों को लेकर वह पूरी तरह चुप है और लोगों से आंख चुरा रही है। हालात ऐसे है कि महंगाई रिकॉर्ड तोड़ रही है, बेरोजगारी पिछले 50 साल के सबसे ऊंचे शिखर पर है। लेकिन सरकार इन मुद्दों को हल करने की बजाय सो रही है। प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा है कि उत्तर प्रदेश में महिलाओं का शोषण हो रहा है। किसानों को कुचला जा रहा है। फसलों के किसानों को उचित दाम नहीं दिए जा रहे हैं। लाठी चार्ज करके छात्रों की आवाज को दबाया जा रहा है। देश के गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी का बेटा खुलेआम अपनी गाड़ी से किसानों को कुचल देता है और बाद में खुलेआम घूमता है। सरकार और पुलिस किसानों के हत्यारोपी को जेल भेजने की बजाय उसे संरक्षण देती है। हास्यास्पद और चिंताजनक बात तो यह है कि अभी तक आरोपी का पिता अपने पद पर बना हुआ है। सरकार का कोई भी नुमाइंदा मृतक किसानों के परिजनों को अभी तक सांत्वना देने नहीं पहुंचा है।

epmty
epmty
Top