आयकर विभाग का एक्शन- पूर्व मंत्री की 35 करोड़ की जमीन जब्त

आयकर विभाग का एक्शन- पूर्व मंत्री की 35 करोड़ की जमीन जब्त

लखनऊ। आयकर विभाग की ओर से की गई एक बड़ी कार्यवाही के अंतर्गत उत्तर प्रदेश की मायावती सरकार में मंत्री रहे बाबू सिंह कुशवाहा की तकरीबन 35 करोड़ रुपए की जमीन को सीज कर दिया गया है। सीज की गई जमीन की जानकारी आयकर विभाग को पिछले साल के सितंबर महीने में हुई थी।

मिल रही जानकारी के मुताबिक जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश की मायावती सरकार में मंत्री रहे बाबू सिंह कुशवाहा के खिलाफ आयकर विभाग की ओर से बड़ी कार्यवाही की गई है, जिसके अंतर्गत पूर्व मंत्री की 35 करोड रुपए की जमीन को आयकर विभाग द्वारा सीज कर दिया गया है।

पूर्व मंत्री की इस जमीन की जानकारी आयकर विभाग को उस समय हाथ लगी थी जब आयकर विभाग की टीम ने बाबू सिंह कुशवाहा के बेहद करीबी प्रॉपर्टी डीलर देशराज के ठिकानों पर पिछले साल के सितंबर महीने में छापामार कार्रवाई की थी। इस रेड के दौरान आयकर विभाग के अफसरों को कई अहम दस्तावेज हाथ लगे थे। इनमें बाबू सिंह कुशवाहा की भी कई प्रॉपर्टी के दस्तावेज शामिल थे। इनमें आयकर विभाग द्वारा सीज की गई बंथरा की प्रॉपर्टी भी शामिल थी।

बताया जा रहा है कि इस प्रॉपर्टी की खरीद-फरोख्त पूर्व मंत्री द्वारा फर्जीवाड़ा करके की गई थी। प्रॉपर्टी की रजिस्ट्री में लेनदेन के लिए प्रयोग किए गए एक चेक के फर्जी नंबर लिखे गए थे। जांच के दौरान सामने आया था कि इस प्रॉपर्टी को एक कंपनी के नाम से देशराज को बेचा गया था। जिसके लिए बाकायदा 22 लाख रुपए के स्टांप खरीदे गए थे और दो करोड़ जमीन की कीमत होना बताई गई थी।

epmty
epmty
Top