PDA चर्चा में नेताओं ने किया सपा से जुड़ने का आह्वान

मुजफ्फरनगर। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देश पर जिला समाजवादी पार्टी की और से चलाए जा रहे PDA चर्चा कार्यक्रम के अंतर्गत आम जनमानस पार्टी के साथ जुड़ने का आह्वान किया गया।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर जिले में चलाए जा रहे PDA चर्चा कार्यक्रम के अंतर्गत आठवें दिन जनपद की बुढ़ाना, खतौली एवं मीरापुर विधानसभा क्षेत्र में PDA चर्चा कार्यक्रम आयोजित किए गए।

बुढ़ाना विधानसभा में सपा नेता सत्येंद्र पाल के नेतृत्व में सेक्टर- 11 के ग्राम खरड़ में PDA चर्चा कार्यक्रम के अंतर्गत PDA संदेश वितरित किया गया।
खतौली विधानसभा के सेक्टर- 14 ग्राम जौहरा व दूधाहेड़ी में विधानसभा अध्यक्ष खतौली सत्यदेव शर्मा के नेतृत्व में वीर सिंह सैनी के आवास पर आयोजित PDA चर्चा कार्यक्रम में सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का PDA संदेश वितरित किया गया।

मीरापुर विधानसभा क्षेत्र के सेक्टर नंबर- 20 ग्राम निजामपुर गंगदासपुर में विधानसभा अध्यक्ष मीरापुर सादिक चौहान के नेतृत्व में सेक्टर प्रभारी असलम के आवास पर जोन प्रभारी इनाम द्वारा आयोजित PDA चर्चा कार्यक्रम में भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों को बेनकाब करते हुए समाजवादी पार्टी के मिशन 2027 की सफलता के लिए वक्ताओं द्वारा संबोधन किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से सुरेंद्र कुमार, इनाम प्रधान, अमरपाल सिंह गुर्जर, रविंद्र कुमार, महेंद्र सिंह, अकबर अली, कुर्बान अली, सिकंदर खान,जोगिंदर सिंह, जुनैद, वसीम, पुष्पेंद्र बालियान, इकबाल कुरैशी,अनेश निरवाल, देवेंद्र देशवाल, रोहतास चौधरी, रामवीर राठी, राजकुमार सैनी, रिजवान, सतीश कुमार, प्रमोद सैनी, राजेंद्र सैनी, मोहित सैनी, कमल सैनी, कंवरपाल सैनी, कुलदीप कुमार, अंकित कुमार आदि मौजूद रहे।