भाकियू जिलाध्यक्ष की गाड़ी छीनने के मामले में 16 पर मुकदमा-आंदोलन खत्म

भाकियू जिलाध्यक्ष की गाड़ी छीनने के मामले में 16 पर मुकदमा-आंदोलन खत्म

बिजनौर। भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष से बोलेरो गाड़ी छीनने के मामले में पुलिस द्वारा छह नामजद लोगों के अलावा 10 अज्ञात लोगों के खिलाफ देर रात लूट किए जाने का मामला दर्ज कर लिया गया है। मुकदमा दर्ज होने और गाड़ी बरामद करके लाए जाने के बाद शहर कोतवाली के गेट पर भारतीय किसान यूनियन की ओर से दिए जा रहे धरने को समाप्त कर दिया गया है।

दरअसल भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट के जिला अध्यक्ष कुलदीप सिंह से उनकी बोलेरो गाड़ी छीन ली गई थी। घटना के विरोध में भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने शहर कोतवाली पहुंचकर वहां पर गेट के सामने कार बरामदगी की मांग को लेकर धरना शुरू कर दिया था। शुक्रवार की देर रात पुलिस ने मामले का पटाक्षेप करने के लिए जिला अध्यक्ष की तहरीर पर भारतीय राजनीतिक गुट के युवा प्रदेश अध्यक्ष दिगंबर सिंह, मंडावर थाना क्षेत्र के गांव काजीवाला निवासी कपिल व अंकित, हीमपुर दीपा थाना क्षेत्र के गांव टूंगरी निवासी हिमांशु, मंडावर थाना क्षेत्र के गांव दौलतपुर निवासी रक्षित एवं अनमोल के अलावा 10 अज्ञात लोगों के खिलाफ लूट और साजिश रचने की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।

पुलिस ने छापामार कार्यवाही करते हुए भाकियू जिलाध्यक्ष की गाड़ी को भी बरामद कर लिया है।

Next Story
epmty
epmty
Top