शिवपाल के मामले में रामगोपाल समेत सपा के दिग्गजों ने साधी चुप्पी

शिवपाल के मामले में रामगोपाल समेत सपा के दिग्गजों ने साधी चुप्पी

इटावा। चाचा शिवपाल सिंह यादव को लिखे अखिलेश यादव के पत्र पर समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रमुख महासचिव प्रो रामगोपाल यादव समेत अन्य दिग्गजों ने प्रतिक्रिया देने से इंकार कर दिया है।

इटावा मे सिविल लाइन स्थिति पार्टी ऑफिस पर सदस्यता अभियान की प्रगति समीक्षा करने आये प्रो. यादव से पत्रकारो ने शिवपाल सिंह यादव के लिए लिखी गई चिट्ठी पर उनकी प्रतिक्रिया जाननी चाही तो उन्होने मुस्कराते हुए कहा " यह चिट्ठी अध्यक्ष जी (अखिलेश यादव) ने लिखी है, इसलिए अध्यक्ष जी से बात करे वही सही से बता पायेंगे।"

प्रो यादव चिट्ठी को लेकर अनभिज्ञता जता रहे हैं लेकिन पत्र की एक की एक प्रति उन्हे भी भेजी गई है। शिवपाल यादव ने भी शनिवार को अखिलेश यादव के पत्र के जवाब में सिर्फ ट्वीट किया है लेकिन कुछ बोलने से इंकार कर दिया है। सपा प्रमुख के पत्र पर पार्टी के अन्य नेताओं ने भी चुप्पी साध रखी है।

गाैरतलब है कि अखिलेश यादव ने शनिवार को पार्टी विधायक और प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (प्रसपा) मुखिया शिवपाल सिंह यादव को एक पत्र लिखा था जिसमें उन्हाेने कहा था कि अगर आपको लगता है कहीं ज्यादा सम्मान मिलेगा तो वही जाओ। आप जहां चाहे जाने के लिए स्वतंत्र हैं।

प्रो यादव ने दस दिन पहले शुरू किये गये पार्टी के सदस्यता अभियान की सपा जिला कार्यालय पर समीक्षा की। उन्होने कार्यकर्ताओं से आह्वान करते हुए कहा कि लोगों के घर घर जाकर सपा से आम जनता को जोड़ने काम करें और जो लोग घर घर जाकर के अधिक से अधिक समाजवादी पार्टी से लोगो को जोड़ने का काम करेंगे । उन्ही को पद पर काबिज किया जायेगा। जो पार्टी के लिए काम करेगा वही पदाधिकारी बनेगा। इस समय समाजवादी पार्टी का सदस्यता अभियान पूरे प्रदेश में बड़े पैमाने पर चलाया जा रहा है।

वार्ता

epmty
epmty
Top