NCR में कृषि वाहनों की वैधता बढ़ाने की कवायद शुरू- लिखी चिट्ठी

NCR में कृषि वाहनों की वैधता बढ़ाने की कवायद शुरू- लिखी चिट्ठी

मुजफ्फरनगर। केंद्र सरकार के पशु पालन, मत्स्य एवं डेयरी राज्यमंत्री डॉ संजीव बालियान ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में कृषि वाहनों की वैधता बढ़ाने की कवायद शुरू करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को चिट्ठी लिखकर भेज दी है, जिसमें किसान हित में एनसीआर के जनपदों में 10 वर्ष पुराने डीजल इंजन कृषि वाहनों के संचालन और संचालन की वैधता बढ़ाने वाला बिल पारित किए जाने की मांग की गई है।

दरअसल पीजेंट वेलफेयर एसोसिएशन के चेयरमैन अशोक बालियान और सलाहकार सुभाष चौधरी ने केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान को पत्र लिखकर 10 वर्ष पुराने कृषि वाहनों कि एनसीआर में वैधता बढ़ाने के लिए पत्र सौंपकर मांग की थी।


पीजेंट वेलफेयर एसोसिएशन के चेयरमैन अशोक बालियान एवं सलाहकार सुभाष चौधरी के पत्र के बाद केंद्र सरकार के पशुपालन, मत्स्य एवं डेयरी राज्यमंत्री डॉ संजीव बालियान ने एनसीआर क्षेत्र में कृषि वाहनों की वैधता बढ़ाने के लिए मुख्यमंत्री योगीनाथ को एक चिट्ठी लिखकर भेजी है जिसमें बताया गया है कि हरियाणा सरकार की ओर से राज्य के किसानों के हितों को देखते हुए राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र यानी एनसीआर के अंतर्गत आने वाले हरियाणा के जनपदों में 10 साल पुराने डीजल इंजन कृषि वाहनों के संचालन और संचालन की वैधता बढ़ाने वाला दिन पारित कर दिया है। इस बिल के मुताबिक अब हरियाणा राज्य के राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले जनपदों में 10 साल पुराने डीजल ईंधन कृषि वाहनों को छूट मिलेगी। सरकार की ओर से की गई इस कवायद का किसानों को सीधा सीधा लाभ प्राप्त होगा।

केंद्रीय मंत्री ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अनुरोध किया है कि पड़ोसी राज्य हरियाणा सरकार की तरह उत्तर प्रदेश के किसानों के हितों को दृष्टिगत रखते हुए राज्य के राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले जनपदों मुजफ्फरनगर, मेरठ, गाजियाबाद, बुलंदशहर, बागपत, हापुड़, शामली तथा नोएडा में 10 साल पुराने डीजल वाहनों के संचालन की वैधता को बढ़ाया जाए।

epmty
epmty
Top