AAP की नजर में कांग्रेस दिल्ली में एक सीट की भी हकदार नहीं- फिर भी...

AAP की नजर में कांग्रेस दिल्ली में एक सीट की भी हकदार नहीं- फिर भी...
  • whatsapp
  • Telegram

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी ने देश की राजधानी दिल्ली में कांग्रेस को लोकसभा की एक भी सीट का हकदार नहीं मानते हुए भी इलेक्शन लड़ने के लिए उसे एक सीट का ऑफर दिया है।

मंगलवार को आम आदमी पार्टी की पॉलिटिकल अफेयर कमेटी की बैठक के बाद पार्टी के सांसद संदीप पाठक ने बताया है कि इंडिया ब्लॉक के साथ सीट शेयरिंग को लेकर हुई चर्चा के आधार पर योग्यता के मुताबिक कांग्रेस पार्टी दिल्ली में लोकसभा की एक भी सीट की हकदार नहीं है। फिर भी आम आदमी पार्टी के ओर से कांग्रेस को प्रस्ताव दिया गया है कि वह राजधानी की एक सीट पर चुनाव लड़े और बाकी छह लोकसभा सीटों पर आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार उतारे जाए।

आम आदमी पार्टी के सांसद संदीप ने बताया है कि लोकसभा की सीटों के बंटवारे को लेकर कांग्रेस के साथ दो मर्तबा बैठक हो चुकी है। लेकिन इनका कोई नतीजा नहीं निकला है। इसके अलावा पिछले एक महीने के भीतर कोई बैठक नहीं हुई है जिसके चलते हम अगली बैठक का इंतजार कर रहे हैं। लेकिन कांग्रेस के नेताओं को भी अगली बैठक कब होगी और कहां पर होगी इसकी कोई जानकारी नहीं है।

आज मैं भारी मन से यहां बैठा हुआ हूं। इस दौरान उन्होंने असम से तीन उम्मीदवारों की घोषणा की और कहा कि मुझे उम्मीद है कि इंडिया गठबंधन इन उम्मीदवारों को स्वीकार करेगा।

epmty
epmty
Top