शाहपुर में चेयरमैन पद के लिए मुस्लिमों में इलियास ने बढ़ाई अपनी बढ़त

शाहपुर में चेयरमैन पद के लिए मुस्लिमों में इलियास ने बढ़ाई अपनी बढ़त

शाहपुर। स्थानीय निकाय चुनाव जैसे-जैसे पास आते जा रहे हैं, वैसे ही कस्बों में चुनावी सरगर्मियां जोर पकड़ रही हैं। इसी कड़ी में मुजफ्फरनगर जनपद के शाहपुर कस्बे में भी चेयरमैन पद के चुनाव को लेकर सरगर्मियां काफी तेज हैं। चेयरमैन पद के लिए इस बार भी मुस्लिम समाज से कई दावेदार सामने आ रहे हैं। जिनमें से दो बार पहले लड़ चुके इलियास कुरैशी, इस बार नए चेहरे के तौर पर अकरम कुरैशी उर्फ कल्लू तथा आरिफ चेयरमैन मुख्य रूप से शामिल है।

इनमें से इलियास कुरैशी अपने दो बार के चुनावी अनुभव एवं कस्बे के जिम्मेदार लोगों के साथ के कारण भी इलियास कुरैशी चुनाव में अपने दमदार मौजूदगी का एहसास करा रहे हैं। इसके साथ-साथ ही इलियास कुरैशी का जिस तरह से सभी बिरादरी में बुलाकर समर्थन दिया जा रहा है, उससे रोज इलियास कुरैशी का चुनाव मजबूत होता चला जा रहा है। इस बार के चुनाव में इलियास कुरैशी के साथ जहां बुजुर्ग जुड़े हुए हैं वहीं युवा तबका भी बड़े उत्साह के साथ इलियास कुरैशी के चुनावी जनसंपर्क में जुटा हुआ है। इस बार इलियास कुरैशी के चुनाव की मजबूती की वजह उनके सामने मुस्लिम समाज के दोनों संभावित उम्मीदवारों के भी अपने-अपने कारण भी है।

दरअसल 2012 में जीत चुके आरिफ चेयरमैन का अपने कार्यकाल के दौरान अपनी दब्बू कार्यशैली के चलते एवं समर्थकों की नाराजगी की वजह से इस बार उनका चुनाव में कोई वजूद बनता दिखाई नहीं दे रहा है। इसके साथ ही नए चेहरे के तौर पर अकरम कुरैशी उर्फ कल्लू ने शुरुआत में जरूर अपनी दमदार मौजूदगी दिखाई लेकिन उनके साथ कस्बे के कुछ ऐसे चेहरे, जो कहीं ना कहीं कस्बे में विवादित है और आम आदमी उनसे बचने की कोशिश करता है, के साथ होने के कारण भी अकरम कुरैशी उर्फ कल्लू का चुनाव दिन-ब-दिन ढलान की तरफ चलता चला जा रहा है।

अकरम कुरैशी उर्फ कल्लू के साथ उन चेहरों की वजह है कि इस बार वह चेहरे इलियास कुरैशी के साथ नहीं है। इन विवादित चहेरों की ही वजह थी कि इलियास कुरैशी पूर्व में चेयरमैन पद के लिए अपनी मजबूत दावेदारी के बाद भी चुनाव हार गए थे। उन विवादित चेहरों से इस बार दूरी के चलते इलियास कुरैशी सभी बिरादरी में अपनी पैठ बना रहे हैं। अब यह तो इलेक्शन के रिजल्ट में ही तय हो पाएगा कि चुनाव में जीत का सहरा किसके सर बंधेगा लेकिन कस्बे से जुड़े सूत्रों के अनुसार इलियास कुरैशी मुस्लिम मतों में अन्य दावेदारों के मुकाबले तेजी से मजबूत बनते जा रहे हैं।

epmty
epmty
Top