महापंचायत में डाला खलल तो CM का उड़न खटोला नहीं उतरने देगी BKU

महापंचायत में डाला खलल तो CM का उड़न खटोला नहीं उतरने देगी BKU

लखनऊ। राजधानी में आगामी 22 नवंबर को प्रस्तावित किसान महापंचायत के आयोजन की तैयारियां युद्ध स्तर पर शुरू कर दी गई है। भारी संख्या में किसानों के आने की संभावना को देखते हुए बड़े मैदान में व्यवस्थाओं को सुव्यवस्थित किया जा रहा है। इस बीच बीकेयू एनसीआर अध्यक्ष की ओर से ट्वीट कर चेतावनी दी गई है यदि महापंचायत के आयोजन में कोई खलल डाला गया तो किसान सीएम के हेलीकॉप्टर को धरती पर नहीं उतरने देंगे।

राजधानी लखनऊ में नए कृषि कानूनों के विरोध में आंदोलन कर रहे किसान संगठनों में शामिल भारतीय किसान यूनियन की ओर से आगामी 22 नवंबर को किसान महापंचायत के आयोजन का ऐलान किया गया है। घोषणा को मूर्त रूप देने के लिए किसान महापंचायत की तैयारियां युद्ध स्तर पर शुरू कर दी गई है। जिसके चलते मजदूरों की सहायता से महापंचायत के लिए व्यवस्थाएं की जा रही है। बृहस्पतिवार को भारतीय किसान यूनियन के एनसीआर अध्यक्ष मांगेराम त्यागी ने ट्वीट करके सरकार को चेतावनी दी है। उन्होंने कहा है कि 22 नवंबर को राजधानी लखनऊ में होने वाली किसान महापंचायत के आयोजन में यदि सरकार की ओर से कोई हस्तक्षेप किया गया तो बीकेयू मुख्यमंत्री के हेलीकॉप्टर को भी उत्तर प्रदेश में कहीं पर भूमि पर नहीं उतरने देगी। उल्लेखनीय है कि नए कृषि कानूनों के विरोध में आंदोलन चला रहे संयुक्त किसान मोर्चा की ओर से राजधानी लखनऊ में 22 नवंबर को महापंचायत के आयोजन का ऐलान किया गया है। महापंचायत में नए कृषि कानूनों के अलावा केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी को बर्खास्त कर उनकी गिरफ्तारी की मांग को लेकर चर्चा की जाएगी। राजधानी दिल्ली के बॉर्डरों पर बैठे भाकियू नेता राकेश टिकैत और गुरनाम चढूनी समेत कई अन्य किसान नेता इस महापंचायत में शामिल होने के लिए दिल्ली से आएंगे। खुद भाकियू अध्यक्ष नरेश टिकैत महापंचायत को लेकर कई बार बैठकें कर चुके हैं।



epmty
epmty
Top