वोटर लिस्ट से काट दिया नाम तो चढ़े पानी की टंकी पर- दे रहे यह धमकी

वोटर लिस्ट से काट दिया नाम तो चढ़े पानी की टंकी पर- दे रहे यह धमकी

शाहजहांपुर। चुनाव आयोग की ओर से चलाए गए अभियान के अंतर्गत जब बीएलओ द्वारा लापरवाही बरतते हुए कई मतदाताओं के नाम काट दिए गए तो वोटर लिस्ट से नाम कटने से नाराज हुए चुनाव लडने के इच्छुक 9 लोग पानी की टंकी पर चढ़ गये और नीचे कूदकर सुसाइड की धमकी देने लगे। जिससे पुलिस और प्रशासन में बुरी तरह से हड़कंप मच गया।

दरअसल उत्तर प्रदेश में होने वाले नगर निकाय के चुनाव को ध्यान में रखते हुए राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने का अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान नियुक्त किए गए बीएलओ घर-घर जाकर जानकारी जुटाते हुए इलाके को छोड़कर चले गए लोगों के नाम भी काट रहे हैं। लापरवाही के चलते जब इलाके के कई लोगों के बीएलओ ने नाम काट दिए तो वोटर लिस्ट के प्रकाशन पर अपना नाम कटा हुआ देखकर चुनाव में उतरने का इरादा बनाये लोग अचंभे में पड़ गए। साजिशन नाम काटे जाने का आरोप लगाते हुए 9 लोग शहर में खड़ी पानी की टंकी के ऊपर चढ़े और लापरवाह बीएलओ के खिलाफ कार्यवाही की मांग करते हुए धमकी देने लगे कि यदि उनका नाम मतदाता सूची में शामिल नहीं किया गया तो वह टंकी से कूदकर आत्महत्या कर लेंगे। 9 लोगों के पानी की टंकी पर चढ़ा होने की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासन में बुरी तरह से हड़कंप मच गया। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और पानी की टंकी पर चढ़े लोगों को उनका नाम मतदाता सूची में दर्ज कराने का आश्वासन देते हुए नीचे उतारा। इस मामले को लेकर काफी समय तक गहमागहमी और अफरा-तफरी का माहौल बना रहा।

epmty
epmty
Top