बनी सरकार तो साइकिल और सांड से मौत पर मिलेंगे 5 लाख
उन्नाव। उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर चल रही राहतों की बरसात में शामिल होते हुए सपा मुखिया एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि अगर वर्ष 2022 में समाजवादी पार्टी की सरकार आती है तो साइकिल पर चलने वालों की दुर्घटना में मौत होने पर 5 लाख रुपए का मुआवजा दिया जाएगा। इसी तरह सडकों पर आवारा घूमने वाले सांडों से टकराकर होने वाली दुर्घटना में मौत होने पर पीड़ित परिजनों को 5 लाख रुपए सरकार की ओर से दिए जाएंगे।
मंगलवार को उन्नाव में समाजवादी पार्टी की ओर से आयोजित की गई जनसभा में पहुंचे समाजवादी पार्टी के मुखिया एवं राज्य के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आम जनमानस को संबोधित करते हुए कहा है कि अगर अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी जीत हासिल करते हुए सरकार बनाती है तो राज्य में साइकिल से चलने वाले लोगों की एक्सीडेंट में मौत होने पर पीड़ित परिजनों को 5 लाख रुपए का मुआवजा दिया जाएगा। इसी के साथ ही उन्होंने ऐलान किया कि राज्य में सांड से टकराकर होने वाली दुर्घटना में संबंधित की मौत पर पीड़ित परिजनों को सरकार की ओर से पांच लाख रुपए दिए जाएंगे। पूर्व मुख्यमंत्री ने दावा किया है कि सीएम योगी बाबा झूठे हैं। कानपुर में आरंभ की गई मेट्रो समाजवादी पार्टी की सरकार की देन है। समाजवादी पार्टी ने ही इस परियोजना की शुरुआत की थी। पूर्व मुख्यमंत्री ने भारतीय जनता पार्टी के ऊपर तंज कसते हुए कहा है कि उस समय भाजपा के जो नेता मौजूद थे उन्हें आज नहीं बुलाया गया है।


