तिथि नहीं बढ़ाई, तो छात्र करेंगे आंदोलनः अंशु

तिथि नहीं बढ़ाई, तो छात्र करेंगे आंदोलनः अंशु
  • whatsapp
  • Telegram

मेरठ। सपा छात्रसभा ने जिला समाज कल्याण अधिकारी को छात्रवृत्ति के फार्म भरने की तिथि को बढ़ाने की मांग की। उन्होंने कहा कि यदि ऐसा न हुआ, तो छात्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे।


समाजवादी छात्रसभा के जिलाध्यक्ष अंशु मलिक के नेतृत्व में छात्रों ने मेरठ के जिला समाज कल्याण अधिकारी को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में बताया गया कि सरकारी और गैर सरकारी कॉलेजों के हजारों की संख्या में छात्र छात्रवृत्ति के फार्म सत्यापित नहीं करवा पाये हैं। इसके कारण उनका भविष्य दांव पर लग गई है। गरीब किसान, मजदूर परिवार से सम्बन्ध रखने वाले छात्रों के लिए छात्रवृत्ति उनकी फीस भरने का एक मात्र साधन है। छात्रवृत्ति की बेवसाईट अंतिम तारीख पर बिलकुल नहीं चल पाई, जिस कारण हजारों की संख्या में छात्रों के फार्म सत्यापित नहीं हो पाये हैं।


ज्ञापन में बताया गया कि सैकड़ों छात्रों के फार्म अधूरे पड़े हैं। इसलिए छात्र हित में छात्रवृत्ति फार्म भरने की तिथि बढ़ाई जाये एवं उन्हें सत्यापित करने की तिथि को भी बढ़ाया जाये, ताकि छात्रों के हितों पर कुठाराघात न हो सके। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि तिथि नहीं बढ़ाई जाती है, तो छात्र प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होंगे। इस दौरान शाहनवाज, शौकीन, फराकत चौहान, ताज मंसूरी, मुनीर, इरफान, शाहरुख अहमद, रिहान तोमर, आरफीन चैहान, आदिल रिजवी, प्रभात शुक्ला, मौ. शाद, महताब राजपूत आदि मौजूद रहे।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top