चाय बेचता हूं ईमान नहीं- प्रमेश सैनी के स्लोगन की सोशल मीडिया पर चर्चा

चाय बेचता हूं ईमान नहीं- प्रमेश सैनी के स्लोगन की सोशल मीडिया पर चर्चा

शाहपुर। नगर पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव में भारतीय जनता के पार्टी के प्रत्याशी व निवर्तमान चेयरमैन प्रमेश सैनी ने आज डिजिटल प्लेटफॉर्म पर एक स्टीकर शेयर किया जिस पर उन्होंने लिखा चाय बेचता हूं, ईमान नहीं। यह स्टिकर सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है।

गौरतलब है कि मुजफ्फरनगर जनपद की शाहपुर नगर पंचायत के अध्यक्ष पद का चुनाव चल रहा है। भारतीय जनता पार्टी ने अपने निवर्तमान चेयरमैन प्रमेश सैनी पर ही फिर से दांव लगाया है। आज प्रमेश सैनी ने अपने फेसबुक अकाउंट पर एक स्टीकर शेयर किया ।जिस पर उन्होंने लिखा चाय बेचता हूं , ईमान नहीं। आपको बता दें प्रमेश सैनी की भी शाहपुर कस्बे में कई दशक पुरानी चाय और मिठाई की दुकान है जो काफी प्रसिद्ध भी है। जब प्रमेश सैनी का यह स्टिकर फेसबुक पर शेयर किया गया तो उस पर कमेंट करने वालों की लाइन लग गई।

एक यूजर प्रधान कुलदीप सैनी बजरंगी ने लिखा अग्रिम शुभकामनाएं चेयरमैन जी, इसके साथ ही संजय सैनी ने लिखा फिर इस बार भाजपा सरकार। इसके साथ ही एक और यूजर अरविंद कुमार लिखते हैं "चाय वाला ही तो सबको पसंद है", इसके साथ ही धीरज राठी लिखते हैं गुड, राकेश राजपूत ने अपने कमेंट में लिखा जय हो, विजय हो। शक्ति सिंह लिखते हैं, जीत पक्की है। एक और यूजर ने कमेंट किया कि जीतेगा भाई जीतेगा। सोशल मीडिया पर प्रमेश सैनी का स्टीकर ऐसे ही बहुत सारे कमेंट के साथ सुर्खियां बटोर रहा है।

इस संबंध में जब चेयरमैन पद के प्रत्याशी प्रमेश सैनी से बात की गई तो उनका कहना है मैंने पांच साल जनता की ईमानदारी से सेवा की है। चाय बेचकर ईमानदारी से सेवा की तभी जनता ने मुझे चैयरमेन बनाया था , इस बार उम्मीद है शाहपुर की जनता फिर से चाय वाले को मौका देगी ।

epmty
epmty
Top