उपेक्षा से आहत बीजेपी MLA ने दिया पद एवं पार्टी से इस्तीफा

उपेक्षा से आहत बीजेपी MLA ने दिया पद एवं पार्टी से इस्तीफा

नई दिल्ली। सरकार की ओर से निरंतर की जा रही उपेक्षा से बुरी तरह से आहत हुए बीजेपी एमएलए ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। विधायक ने भगवा चोला उतारते हुए बीजेपी की प्राथमिक सदस्यता से भी किनारा कर लिया है।

बृहस्पतिवार को हुए एक बड़े घटनाक्रम के अंतर्गत भारतीय जनता पार्टी को विधानसभा चुनाव से पहले जोर का झटका देते हुए कोलारस विधानसभा सीट के भाजपा विधायक वीरेंद्र रघुवंशी ने विधायक पद से इस्तीफा दे दिया है।

अपने शिवपुरी स्थित निवास पर बुलाई गई प्रेस कॉन्फ्रेंस में मीडिया से बातचीत करने के दौरान अपने दर्द को बयां करते हुए बीजेपी एमएलए ने भगवा चोला उतारने की घोषणा करते हुए बीजेपी की प्राथमिक सदस्यता को भी छोड़ने का ऐलान किया।

मीडिया कर्मियों के साथ बातचीत करते हुए बीजेपी से इस्तीफा देने वाले वीरेंद्र रघुवंशी ने अपनी ही पार्टी के लोगों पर काम नहीं करने देने के भी आरोप लगाए।

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के कांग्रेस से बीजेपी में शामिल होने के बाद वीरेंद्र रघुवंशी केंद्रीय मंत्री के समर्थकों से बेहद नाराज दिखाई दिए।

वर्ष 2018 में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान वीरेंद्र रघुवंशी भाजपा के टिकट पर कोलारस विधानसभा सीट से तकरीबन 750 वोटो से इलेक्शन जीते थे।

epmty
epmty
Top