अनेक युवकों ने की सपा की सदस्यता ग्रहण
मुजफ्फरनगर। समाजवादी पार्टी कार्यालय पर एक मीटिंग आयोजित हुई, जिसकी अध्यक्षता महानगर अध्यक्ष अलीम सिद्दीकी और संचालन महानगर महामंत्री शलभ गुप्ता एड. ने किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व जिलाध्यक्ष्ज्ञ गौरव स्वरूप रहे। आज सैकड़ों नव युवकों ने सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की नीतियों रीतियो से प्रभावित होकर महानगर मीडिया प्रभारी शशांक त्यागी के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। महानगर अध्यक्ष अलीम सिद्दीकी और महानगर महामंत्री शलभ गुप्ता एडवोकेट द्वारा आए हुए सभी नवयुवकों को माला पहनाकर स्वागत किया गया।
गौरव स्वरूप ने कहा कि नौजवान देश की रीढ़ होती है नौजवान देश की दिशा और दशा को बदलने को ताकत रखता है। आज बेरोजगारी, मेहंगाई, गुंडागर्दी बड़े पैमाने पर उत्तर प्रदेश में व्याप्त है। युवक को नौकरी नहीं है। राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने युवाओं से वायदा किया है कि सरकार बनते ही पहली मीटिंग में ही 10 लाख युवाओं को नौकरी देंगे। इसी सोच के साथ प्रदेश का विकास होगा। मैं आप सबका समाजवादी पार्टी में स्वागत करता हूं।
महानगर अध्यक्ष अलीम सिद्दीकी और महानगर महामंत्री शलभ गुप्ता एडवोकेट ने संयुक्त रूप से कहा कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव खुद एक युवा हैं, उन्हें पता है कि युवा को क्या चाहिये। युवाआंे की फ्री में बंटने वाला राशन नहीं बल्कि उन्हें नौकरी चाहिए, जिससे वे अपने परिवार को चला सके परन्तु आज के सत्ताधारी ना नौकरी की बात करते है, ना महंगाई की बात करते है, वे सिर्फ और सिर्फ धार्मिक बात कर युवा वर्ग को बहकाने का काम करते हैं। आज युवा वर्ग को समझना होगा कि कोई उनका भला कर सकता है तो वो सिर्फ समाजवादी पार्टी है। उन्होंने कहा कि आप सबका आना यकीनन 2022 में ये दर्शा रहा है कि युवा वर्ग समाजवादी पार्टी पर आस्था जता रहा है। आप सबके सहयोग से यकीनन समाजवादी पार्टी की सरकार पूर्ण बहुमत के साथ बनेगी। मीटिंग को जनार्दन विश्वकर्मा, नगर अध्यक्ष लोहिया वाहिनी फराज अंसारी, पवन बंसल पूर्व महामंत्री ने संबोधन किया।
पार्टी ज्वॉइन करने वालो में मुख्य रूप से अनिरुद्ध कुमार, अमन सोनकर, बबलू, प्रमोद कुमार, आशुतोश, अनमोल यादव, हिमांशु, शिवान, अनुज, अमित, मोहम्मद शहजाद, सौरभ, निशांत आदि रहे।