यूपी नगर निकाय चुनाव में मिली जीत तो हाउस टैक्स हाफ, वाटर टैक्स माफ

यूपी नगर निकाय चुनाव में मिली जीत तो हाउस टैक्स हाफ, वाटर टैक्स माफ

लखनऊ। राजधानी दिल्ली और पंजाब की सत्ता पर काबिज होने के बाद देश के अन्य राज्यों में अपने पांव पसारने में लगी आम आदमी पार्टी ने यूपी नगर निकाय चुनाव को लेकर बड़ा ऐलान किया है। पार्टी की ओर से कहा गया है कि जिन नगर निगम और पालिका में पार्टी को जीत मिलेगी वहां के लोगों का हाउस टैक्स हाफ एवं वाटर टैक्स माफ कर दिया जाएगा।

सोमवार को आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने उत्तर प्रदेश में होने वाले नगर निकाय चुनाव को लेकर बड़ा ऐलान किया है। राजधानी लखनऊ में मीडिया कर्मियों से बातचीत करते हुए संजय सिंह ने कहा है कि उनकी पार्टी पूरे उत्तर प्रदेश में नगर निकाय के चुनाव में सभी वार्डों, मेयर एवं पार्षदों के पदों पर मजबूती के साथ इलेक्शन लड़ेगी।

इस दौरान उन्होंने कहा है कि झाड़ू वाले आपके शहर की अच्छे से साफ सफाई करके दिखाएंगे। मतदाता जिन जिन नगर निगम एवं नगर पालिकाओं में आम आदमी पार्टी को जीत दिलाकर बोर्ड के सदन में नगर विकास के लिये भेजेंगे वहां के लोगों का हाउस टैक्स हाफ और वाटर टैक्स माफ कर दिया जाएगा।

epmty
epmty
Top