बोले गृहमंत्री- स्वामी प्रसाद मौर्य की इतनी नहीं है हैसियत- उनसे...

बोले गृहमंत्री- स्वामी प्रसाद मौर्य की इतनी नहीं है हैसियत- उनसे...

नई दिल्ली। गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने समाजवादी पार्टी के एमएलसी स्वामी प्रसाद मौर्य की ओर से दिए गए बयान के बाद समाजवादी पार्टी द्वारा रामचरितमानस की प्रतियां जलाए जाने पर गहरा रोष जताते हुए कहा है कि स्वामी प्रसाद मौर्य रामचरितमानस को लेकर जो कुछ भी कह सुन रहे हैं, वह सब उनके दिमाग की उपज नहीं है और ना वह सब अपने आप नहीं कर रहे हैं। क्योंकि स्वामी प्रसाद मौर्य की इतनी हैसियत ही नहीं है।

हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा है कि समाजवादी पार्टी और अन्य दलों द्वारा हिंदू विरोधी राजनीति करने का मिलाजुला प्लान बनाया गया है, जिसके अंतर्गत रामचरितमानस जैसे ग्रंथों को लेकर उलजुलूस टिप्पणियां की जा रही है। उन्होंने कहा है कि हिंदू संस्कृति इतनी महान है कि बहुत से लोग बाहर से आए, मुगल आए और अन्य लोग भी आए, लेकिन हिंदू संस्कृति का कभी कोई कुछ नहीं बिगाड़ सका है।

गृह मंत्री अनिल विज ने कहा है कि पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं सपा एमएलसी स्वामी प्रसाद मौर्य हिंदू और नॉन हिंदू के बीच विभाजन की रेखा खींचना चाहते हैं। इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है जो कार्यवाही बनती है वह निश्चित रूप से की जाएगी।

Next Story
epmty
epmty
Top