नागरिकता कानून को लेकर गृह मंत्री ने दिया यह बड़ा बयान- मची खलबली

नागरिकता कानून को लेकर गृह मंत्री ने दिया यह बड़ा बयान- मची खलबली

नई दिल्ली। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा है कि नागरिकता संशोधन कानून को सरकार की ओर से जल्द ही लागू किया जाएगा। कोविड-19 रोधी टीके की बूस्टर खुराक देने की कवायद संपन्न होने के बाद देशभर में सीएए के नियम तय करते हुए लागू किए जाएंगे।

केंद्र सरकार की ओर से कोविड-19 महामारी से बचाव के लिए चलाए जा रहे देशव्यापी बूस्टर डोज अभियान के बाद देश में नागरिकता संशोधन कानून लागू किए जाने की योजना बनाई जा रही है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इस आशय की जानकारी पश्चिम बंगाल के भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी को एक मुलाकात के दौरान दी है।

शुभेंदु अधिकारी ने बीते दिन यानी मंगलवार को संसद भवन परिसर में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ मुलाकात करते हुए उनसे जल्द से जल्द सीएए को लागू किए जाने का आग्रह किया था। भाजपा नेता की ओर से किए गए इस आग्रह के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुभेंदु अधिकारी को आश्वस्त किया है कि देश में कोविड-19 रोधी डीके की बूस्टर खुराक देने का काम पूरा होने के बाद भारत में सीए के नियम लागू किए जाएंगे।

epmty
epmty
Top