हिंदू महासभा नेता ने साथियों समेत थामा सपा का दामन

मुजफ्फरनगर। समाजवादी पार्टी की नीतियों व कार्यक्रमों से प्रभावित होकर हिंदू महासभा के नेता अपने सैकड़ों साथियों के साथ संगठन को छोड़कर समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए है। पार्टी के आला नेताओं ने महासभा छोड़कर पार्टी में आए नेताओं का गर्मजोशी के साथ मालाएं पहनाकर स्वागत किया और उन्हें पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई।

मंगलवार को समाजवादी पार्टी के महावीर चौक स्थित कार्यालय पर आयोजित किए गए कार्यक्रम में मुख्य अतिथि वरिष्ठ सपा नेता गौरव स्वरूप और महानगर अध्यक्ष अलीम सिद्दीकी के समक्ष शलभ गुप्ता एडवोकेट महानगर महामंत्री और प्रबुद्ध सभा के मुकेश वशिष्ट के नेतृत्व में शशांक त्यागी ने हिंदू महासभा को छोड़कर अपने सैकड़ों साथियों के साथ समाजवादी पार्टी का दामन थाम लिया। पार्टी के आला नेताओं ने सपा मुखिया अखिलेश यादव की रीति और नीतियों से प्रभावित होकर पार्टी में शामिल होने वाले शशांक त्यागी और उनके साथियों को अपनी पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई। मुख्य अतिथि गौरव स्वरूप और अलीम सिद्दीकी ने पार्टी में शामिल हुए सभी नेताओं का मालाएं पहनाकर स्वागत किया। इस मौके पर पूर्व जिला अध्यक्ष गौरव स्वरूप ने कहा कि आज समाजवादी पार्टी के परिवार में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। पूर्व सीएम अखिलेश यादव के विजन से प्रभावित होकर युवा बड़ी संख्या में समाजवादी पार्टी ज्वाइन कर रहे है। जिससे पार्टी को लगातार मजबूती मिल रही है। महानगर अध्यक्ष अलीम सिद्दीकी और महानगर महामंत्री शलभ गुप्ता एड ने कहा कि समाजवादी पार्टी सर्वधर्म पार्टी है जिसमंे हर धर्म का सम्मान किया जाता है और उनकी पार्टी हिन्दू मुस्लिम से उपर उठकर समाज को जोड़ने का कार्य करती है। आज हर वर्ग परेशान है। बड़ी संख्या में युवा बेरोजगार है। पार्टी मुखिया अखिलेश यादव खुद युवा है वे युवाओं के दर्द को समझते है। उनकी समाज के लिए कुछ करने की इच्छा शक्ति से प्रभावित होकर आज युवा बड़ी संख्या में समाजवादी पार्टी से जुड़ रहे है। जिसका सीधा फायदा वर्ष 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव में पार्टी को पहुचेगा। जनार्दन विश्वकर्मा और मुकेश वशिष्ट आदि ने भी संबोधन किया।

हिंदू महासभा छोडकर सपा में शामिल हुए शशांक त्यागी ने सभी का आभार जताया और कहा कि वह समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से बहुत प्रभावित हैं। उनकी नीतियों रीतियों से प्रभावित होकर आज उन्होंने समाजवादी पार्टी ज्वाइन की है। मुझे शीर्ष नेतृत्व आगे जो भी जिम्मेदारी देगा उसे मैं और मेरे साथी गण पूर्ण निष्ठा से निभाएंगे। स्वागत समारोह का संचालन महामंत्री शलभ गुप्ता एड ने किया । समाजवादी पार्टी ज्वाइन करने वालो में मुख्य रूप से सुशील राजपूत, पंडित रामकिशन शर्मा, पीयूष, आशीष, रोहित, अखिल, अश्वनी, राहुल, वैभव, आदित्य, विजय, कपिल, अभय, मोहित, अनिकेत, निखिल, मुकुल, अंकित, राजीव, सनी, टीनू आदि सैकड़ों युवा शामिल रहे। इस मौके पर विकल्प जैन, महक सिंह, अमितशील, सावन कुमार एड., उमर खान, महमूद आलम आदि मौजूद रहें।