हाय री राजनीति-पद के लिये पकडवा दिये लडकियों के पैर और करवा दिया..

हाय री राजनीति-पद के लिये पकडवा दिये लडकियों के पैर और करवा दिया..

नई दिल्ली। राजनीति में पद की इच्छा भी इंसान से पता नहीं कैसे-कैसे काम करवा देती है। राजनीति की पहली सीढी छात्र संघ के चुनाव में उतरे उम्मीदवार अपने पक्ष में वोट डालने के लिए मतदाताओं के पैर पकड़कर उन्हे दंडवत प्रणाम करते हुए उनसे खुद को वोट देने की गुहार लगा रहे हैं।

दरअसल शुक्रवार को राजस्थान के भरतपुर में स्थित दर्जनभर कालेज में छात्र संघ के चुनाव के लिए आज मतदान हो रहा है। मतदाता के रूप में छात्र-छात्राएं पोलिंग बूथ पर अपना वोट डालने के लिए पहुंच रहे हैं। लेकिन इस दौरान अजीबोगरीब नजारा भी देखने को मिल रहा है।

छात्र संघ के चुनाव में विभिन्न पदों के लिए मैदान में उतरे उम्मीदवार पोलिंग बूथ पर वोट डालने आ रही लड़कियों के पैर पकड़कर उनसे अपने पक्ष में वोट देने की गुहार लगा रहे हैं। इतना ही नहीं प्रत्याशी पैर पकड़ने के साथ-साथ दंडवत होते हुए मतदाता लड़कियों से खुद को वोट देने की गुजारिश कर रहे हैं।

एक उम्मीदवार ने जब काफी समय तक लड़कियों के पैर पकड़कर नहीं छोड़े तो उन्होंने उसे अपना वोट देने का वादा किया। तब कही जाकर प्रत्याशी ने उनके पैर छोड़ें।

शुक्रवार को दर्जनभर कॉलेजों में हो रहे छात्र संघ के चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए भारी पुलिस फोर्स तैनात किया गया है।

ब्रज यूनिवर्सिटी से 3 प्रत्याशी एबीवीपी के हितेश फौजदा, एन एस यू आई के पुष्पेंद्र एवं निर्दलीय उम्मीदवार राहुल शर्मा चुनाव जीतने के लिए हर हथकंडे अपना रहे है।

ब्रज यूनिवर्सिटी में कुल 239 मतदाता हैं जो अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुनाव लड़ रहे तीनों उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे बताया जा रहा है कि फिलहाल तीनों उम्मीदवारों में बराबर की टक्कर के आसार बने हुए हैं।

epmty
epmty
Top