भाजपा छोड़कर बसपा में गए हरि शंकर बोले मेरा हुआ है उत्पीड़न

सिद्धार्थनगर। उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर नेताओं में भागदौड़ मची हुई है। टिकट मिलने की आस में नेता लोग कपड़ों की तरह पार्टियां बदल रहे हैं। भाजपा के वरिष्ठ नेता हरि शंकर सिंह ने 32 साल बाद भारतीय जनता पार्टी का साथ छोड़ते हुए बहुजन समाज पार्टी का दामन थाम लिया है।
बुधवार को बहुजन समाज पार्टी में शामिल होने के बाद सिद्धार्थनगर जिले में पहले आगमन पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने बिस्कोहर बॉर्डर पर फूल मालाएं पहनाकर हरि शंकर सिंह का जोरदार स्वागत किया है। इस दौरान भाजपाई से बसपा नेता हुए हरि शंकर सिंह ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी में रहकर मैंने 32 साल तक लगातार अपना खून पसीना बहाया है, लेकिन उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने के बाद मेरा बहुत बहुत उत्पीड़न हुआ है। हरि शंकर सिंह ने कहा है कि बहन मायावती से मिलकर मुझे बहुत सम्मान मिला है, जितना पहले कभी नहीं मिल पाया है। बसपा की ओर से मुझे विधानसभा चुनाव में टिकट देने का आश्वासन दिया गया है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार की नीतियां केवल पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाने में लगी हुई है। इटवा के विधायक एवं मंत्री दूसरी सरकार के कामों को अपना बताकर ढिंढोरा पीटते हुए जनता का मूर्ख बना रहे हैं। उन्होंने कहा है कि भाजपा सरकार में किसान और मजदूर के साथ समाज का प्रत्येक वर्ग परेशान हैं।