कांग्रेस की फूट से खुश बीजेपी के घर में सेंध- एमएलए ने बनाई नई पार्टी

नई दिल्ली। राजस्थान में कांग्रेस नेताओं के बीच चल रही सिरफुटव्वल से खुश हो रहे राजनैतिक दलों के अपने घर भी कोई ज्यादा मजबूत नहीं है। अगले साल होने वाले लोकसभा और इस साल विधानसभा चुनाव की तैयारियों में लगी भारतीय जनता पार्टी को मध्यप्रदेश में उसके ही एक एमएलए ने बड़ा झटका दिया है। विधायक ने भाजपा से अलग होकर अपने नए राजनीतिक दल के गठन का ऐलान किया है।
मध्यप्रदेश में फिलहाल सरकार बनाकर राज कर रही भारतीय जनता पार्टी को आज उसकी ही पार्टी के एमएलए ने जोर का झटका दिया है। सत्ताधारी पार्टी बीजेपी के विधायक ने अब नई पार्टी बनाने का ऐलान कर दिया है। इस साल होने जा रहे विधानसभा चुनाव में पार्टी को इससे विंध्य क्षेत्र के इलाके में कुछ मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। सतना के मैहर से भारतीय जनता पार्टी के विधायक नारायण त्रिपाठी ने अपनी नई पार्टी का ऐलान करते हुए कहा है कि विंध्य के लोग अपने दल से चुनाव लड़ेंगे। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए एमएलए ने कहा है कि 15 मई तक उनकी पार्टी अस्तित्व में आ जाएगी।
उन्होंने कहा है कि विंध्य की पार्टी का रजिस्ट्रेशन लगभग पूरा हो चुका है, 15 अप्रैल तक रजिस्ट्रेशन हो जाएगा। उल्लेखनीय है कि पड़ोसी राज्य राजस्थान में कांग्रेस के भीतर चल रही भारी उठापटक को लेकर विपक्षी दल भीतर ही भीतर खुश हो रहे हैं। लेकिन जिस तरह से मध्यप्रदेश में बीजेपी के एमएलए ने अपनी अलग से पार्टी बनाने का ऐलान किया है। उससे जाहिर हो रहा है कि भारतीय जनता पार्टी के किले भी इतने मजबूत नहीं है।
रिपोर्ट- चन्दन श्रीवास