चढेगी भाजपा और एनसीपी की हांडी-गृहमंत्री के जवाब ने लगाया छौंक

चढेगी भाजपा और एनसीपी की हांडी-गृहमंत्री के जवाब ने लगाया छौंक

मुंबई।महाराष्ट्र में सीएम उद्धव ठाकरे की महा विकास अघाडी सरकार में दरार आने की खबरों के बीच क्या भाजपाऔर एनसीपी के बीच कुछ सियासी खिचड़ी की हांडी चढ़ने जा रही है? सियासी क्षेत्रों में यह सवाल गृहमंत्री अमित शाह की एनसीपी प्रमुख शरद पवार और प्रफुल्ल पटेल के साथ एक रिसोर्ट में हुई मुलाकात के बाद उठ रहा है।

रविवार को जब गृहमंत्री अमित शाह से इस मुलाकात को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि सब कुछ सार्वजनिक किए जाने की बात नहीं होती है। गृहमंत्री अमित शाह के इस दो टूक जवाब के बाद अब सियासी इलाकों में अटकलों का दौर शुरू हो गया है। गृहमंत्री ने एनसीपी प्रमुख से हुई मुलाकात की बात से इंकार नहीं किया है। ऐसे हालातों के बीच अब इस पर सस्पेंस और अधिक गहरा गया है कि आखिर तीनों नेताओं की मुलाकात में क्या बात हुई है? बैठक का एजेंडा क्या था? रविवार को गृहमंत्री अमित शाह से प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पूछा गया कि कल आप अहमदाबाद में थे। मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि आपकी एनसीपी प्रमुख शरद पवार और प्रफुल्ल पटेल के साथ मुलाकात हुई है। गृहमंत्री अमित शाह ने चेहरे पर मीठी सी मुस्कान लेते हुए कहा कि सब चीजें सार्वजनिक किए जाने लायक नहीं होती है। एक गुजराती अखबार की रिपोर्ट में कहा गया है कि एनसीपी प्रमुख शरद पवार और प्रफुल्ल पटेल ने गृह मंत्री अमित शाह के साथ मुलाकात की है। बताया गया है कि एक बिजनेसमैन के फार्म हाउस में तीनों नेताओं की बैठक आयोजित की गई थी। रिपोर्ट यह भी दावा कर रही है कि पवार ने यात्रा के लिए एक निजी जेट का इस्तेमाल किया था। हालांकि एनसीपी के प्रवक्ता नवाब मलिक ने इस खबर को सिरे से खारिज कर दिया है। तीनों नेताओं के बीच हुई यह कथित मुलाकात ऐसे समय पर हुई है। जब महाराष्ट्र की गठबंधन सरकार में पड चुकी फूट सतह पर आ चुकी है। मुंबई के पूर्व कमिश्नर परमबीर सिंह की ओर से राज्य के गृहमंत्री अनिल देशमुख पर लगाए गए आरोपों के बाद शिवसेना और एनसीपी के बीच टकराव चल रहा है। रविवार को सामना में संजय रावत ने राज्य के गृहमंत्री अनिल देशमुख पर जमकर निशाना साधा है।









epmty
epmty
Top