ज्ञानवापी मस्जिद सर्वे-डिप्टी CM का ट्वीट सत्य सामने आ ही जाता है

ज्ञानवापी मस्जिद सर्वे-डिप्टी CM का ट्वीट सत्य सामने आ ही जाता है

वाराणसी। ज्ञानवापी मस्जिद का तीसरे दिन सर्वे का काम पूरा होने के बाद उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने ट्वीट करते हुए काशी विश्वनाथ या ज्ञानवापी मस्जिद का जिक्र किए बगैर लिखा है कि सत्य को आप कितना भी छुपा लीजिए लेकिन एक दिन सामने आ ही जाता है। क्योंकि सत्य ही शिव है। बाबा की जय, हर हर महादेव।

सोमवार को वाराणसी में ज्ञानवापी मस्जिद के सर्वे का काम अदालत के निर्देशों के बाद तीसरे दिन पूरा हो जाने के उपरांत उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का एक ट्वीट सामने आया है। डिप्टी सीएम ने अपने ट्वीट में काशी विश्वनाथ अथवा ज्ञानवापी मस्जिद विवाद का जिक्र किए बगैर लिखा है कि सत्य को आप चाहे कितना भी छुपा लीजिए। लेकिन एक दिन सत्य सामने आ ही जाता है। क्योंकि सत्य ही शिव है। बाबा की जय हर हर महादेव।

उल्लेखनीय है कि वाराणसी की स्थानीय अदालत के निर्देश पर कमिश्नर अधिवक्ताओं की टीम की ओर से लगातार तीन दिनों तक ज्ञानवापी मस्जिद के सर्वे का काम किया गया है। इस दौरान बंद पड़े तहखानों को भी खुलवाकर 52 सदस्यीय टीम द्वारा देखा गया है। इतना ही नहीं नक्काशीदार गुंबद की भी वीडियोग्राफी की गई है।

3 दिनों तक लगातार चली सर्वे की कार्रवाई के दौरान 16 लेयर की सुरक्षा व्यवस्था प्रशासन की ओर से की गई थी जिससे सर्वे के काम में किसी भी तरह का व्यवधान नहीं पड सके।

epmty
epmty
Top