बंद कमरे में मुलायम व अखिलेश वर्करों से कर रहे गुटरगूं

बंद कमरे में मुलायम व अखिलेश वर्करों से कर रहे गुटरगूं

मैनपुरी। 18 वीं विधानसभा के गठन के लिए हुए चुनाव के दौरान सत्ता में वापसी की उम्मीद पाले बैठे समाजवादी पार्टी के संरक्षक एवं पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मैनपुरी पहुंचकर कार्यकर्ताओं के साथ बंद कमरे में गुटर गूं कर रहे हैं जिसके चलते राजनीति की समझ रखने वाले लोगों के कान खड़े हो गए हैं।

बृहस्पतिवार को समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव तथा पार्टी के संरक्षक पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव कार्यकर्ताओं के साथ संवाद करने के लिए मैनपुरी की हिंदूपुरम कॉलोनी में पहुंच चुके हैं। सबसे पहले वह हिंद पुरम कॉलोनी में एक निजी कार्यक्रम में शामिल हुए। इसके बाद आवास विकास कॉलोनी स्थित पार्टी के जिला दफ्तर पर पहुंचकर सपा मुखिया ने पार्टी संरक्षक मुलायम सिंह यादव के आने का इंतजार किया। पार्टी संरक्षक के सपा दफ्तर पहुंचते ही बंद कमरे में दोनों नेताओं की पार्टी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं के साथ बैठक शुरू हो गई है।

माना जा रहा है कि बंद कमरे में पिता और पुत्र की पार्टी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं के साथ चल रही बैठक में भतीजे अखिलेश से नाराज रहे प्रसपा मुखियां शिवपाल सिंह यादव के भाजपा में जाने की खबरों का संज्ञान लेते हुए उनके दूसरे खेमे में जाने पर पार्टी पर पडने वाले हालातोें को लेकर चिंतन मनर किया जा सकता है।

उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश में हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान बने वातावरण को देखकर समाजवादी पार्टी के मुखिया एवं अन्य नेताओं को इस बार सूबे में पार्टी की सरकार आने की पूरी उम्मीद बंधी हुई थी। लेकिन जब ईवीएम मशीनों में मतदाताओं द्वारा बंद किया गया परिणामों का भूत बाहर निकलकर आया तो समाजवादी पार्टी एक सैकड़ा सीटों से थोड़ा आगे जाकर ही रुक गई। जिसके चलते पार्टी को राज्य में सरकार बनाने को लेकर निराश होना पड़ा।

epmty
epmty
Top