दुनिया से कटा हुआ है गुजरात, उसे आजाद कराना है- टिकैत

दुनिया से कटा हुआ है गुजरात, उसे आजाद कराना है- टिकैत

अलवर। किसान नेता राकेश टिकैत ने अप्रत्यक्ष रूप से पीएम नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह पर सीधा हमला बोलते हुए कहा की गुजरात दुनिया से कटा हुआ है, उसे भी आजाद कराना है।

राकेश टिकैत ने आज अलवर जिले के झालाटाला में आयोजित किसान सम्मेलन में कहा सम्बोधित करते हुए कहा कि राजस्थान के बाद अगली पंचायत गुजरात में होगी। वहाँ के लोग दहशत में हैं। पूरी तरह बंधन में है। गुजरात को आजाद कराना है। वहां के किसानों और वहां की अवाम दहशत में है वहां कोई किसी से बोल नहीं सकता और न ही कोई उनसे बात कर सकता है। वहां के किसान अगर ट्रेन में बैठ कर दिल्ली आंदोलन में शरीक होने आए तो रास्ते में ही पुलिस का डर दिखाकर रोक दिया जाता है। इसलिए वहां के लोग पूरी तरह डरे हुए हैं।

उन्होंने कहा कि इस आंदोलन को और मजबूती प्रदान करने के लिए गुजरात जाएंगे और वहां सभा करेंगे। हम गुजरात के लोगों के संपर्क में हैं। टिकैत ने कहा कि हमारा नारा है हम ही किसान और हम ही जवान। इसलिए जो सरकार किसानों की बात नहीं सुनेगी उसे सत्ता में रहने का अधिकार नहीं है। किसानों के अन्न को तिजोरी में बंद नहीं होने देंगे यह किसानों का ही नहीं गरीब आदमी का भी आंदोलन है।

राकेश टिकैत ने कहा कि यह सरकार भूख पर व्यापार करने वालों की सरकार है। किसानों की रोटी को बाजार की वस्तु नहीं बनने देंगे। उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार की नीतियां अमीरों को पनपाने की हैं। किसानों को गुमराह करने के लिए कभी हरियाणा का कभी पंजाब का आंदोलन बताया जाता है यह किसी एक प्रांत का आंदोलन नहीं पूरे देश के किसानों का आंदोलन है।

epmty
epmty
Top