जनवरी में जीएसटी संग्रह 1.40 लाख करोड़ के पार: सीतारमण

जनवरी में जीएसटी संग्रह 1.40 लाख करोड़ के पार: सीतारमण

नई दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज कहा कि महामारी के बावजूद जीएसटी राजस्व संग्रह में तेजी का रूख बना हुआ है और इसी के बल पर इस वर्ष जनवरी में जीएसटी राजस्व संग्रह कुल मिलाकर 1.40 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंच गया है।

सीतारमण ने लोकसभा में अगले वित्त वर्ष का आम बजट पेश करते हुये आज कहा कि जनवरी में जीएसटी राजस्व संग्रह 140986 करोड़ रुपये रहा है। उनहोंने कहा कि जीएसटी प्रशासन ने उल्लेखनीय प्रगति की है लेकिन अभी भी कुछ चुनौतियां हैं। उन्होंने जीएसटी संग्रह में आयी इस तेजी के लिए करदाताओं की सराहना भी की।

अप्रैल 2021 में जीएसटी संग्रह 1.39 लाख करोड़ रुपए था, जो अब तक का रिकॉर्ड था लेकिन जनवरी 2022 ने इस रिकार्ड को भी पीछे छोड़ दिया है।

epmty
epmty
Top