टिकट के दावेदार भाजपा नेता के चेहरे पर पोती कालिख- पार्टी चिंतित

टिकट के दावेदार भाजपा नेता के चेहरे पर पोती कालिख- पार्टी चिंतित

बिजनौर। जनपद की नगीना लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के टिकट के दावेदार नेता द्वारा हाईवे पर लगवाए गए होर्डिंग्स पर असामाजिक तत्वों द्वारा कालिख पोत दिए जाने से पार्टी चिंतित हो उठी है। जिसके चलते आम जनमानस के बीच भी अब कालिख पोतने का मामला चर्चा का विषय बन गया है।

दरअसल जनपद से होकर गुजरने वाले शेरकोट हाईवे पर भारतीय जनता पार्टी के नेता एवं नगीना लोकसभा सीट से बीजेपी के टिकट के दावेदार सुरेश राठौड़ द्वारा बिजली के खंभों एवं अन्य स्थानों पर बड़े पैमाने पर होर्डिंग लगवाए गए हैं।

इन होर्डिंग के ऊपर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ-साथ सुरेश राठौर ने खुद की भी तस्वीर बनवा रखी है। विभिन्न स्थानों पर लगवाए गए इन होल्डिंग्स को निशाना बनाते हुए शरारती तत्वों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ कोई छेड़छाड़ नहीं करते हुए भाजपा नेता सुरेश राठौर के मुंह पर कालिख पोत दी है।

बृहस्पतिवार को भाजपा नेता के चेहरे पर कालिख पुती हुई देखकर लोग आश्चर्य चकित रह गए। पार्टी प्रबंधन तक जब यह मामला पहुंचा तो पार्टी के लोग इस मामले को लेकर चिंतित हुए नजर आए हैं। उधर आम जनमानस के बीच भी भारतीय जनता पार्टी के नेता के होल्डिंग्स के मुंह पर कालिख पोतने का मामला चर्चा का विषय बना हुआ है।

epmty
epmty
Top