चली सरकार की कैंची- जम्मू कश्मीर में संचालित राजनीतिक दल प्रतिबंधित

चली सरकार की कैंची- जम्मू कश्मीर में संचालित राजनीतिक दल प्रतिबंधित

नई दिल्ली। केंद्र सरकार की ओर से की गई बड़ी कार्यवाही के अंतर्गत जम्मू कश्मीर में संचालित राजनीतिक दल मुस्लिम लीग जम्मू कश्मीर मसरत आलम गुट को प्रतिबंधित कर दिया गया है। केंद्र सरकार की ओर से UAPA के तहत अवैध घोषित किए गए इस राजनीतिक दल के संबंध में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर की गई पोस्ट के जरिए यह जानकारी साझा की है।

बुधवार को केंद्र सरकार की ओर की गई एक बड़ी कार्यवाही के अंतर्गत UAPA के तहत जम्मू कश्मीर में संचालित राजनीतिक दल मुस्लिम लीग जम्मू कश्मीर मसरत आलम गुट को अवैध घोषित करते हुए इस पर प्रतिबंध लगा दिया है।

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की ओर से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर साझा की गई पोस्ट में आरोप लगाया गया है कि इस पार्टी के सदस्य जम्मू कश्मीर में आतंकवादी गतिविधियों में शामिल थे और वह ऐसे आतंकवादी समूहों का समर्थन कर रहे थे जो देश की एकता, अखंडता और सुरक्षा को खतरा पहुंच रहे थे।

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के अकाउंट से लिखा गया है कि मुस्लिम लीग ऑफ जम्मू कश्मीर मसरत आलम गुट MLJK-MA को UAPA के तहत एक अवैध संघ घोषित किया गया है।

यह संगठन और इसके सदस्य जम्मू कश्मीर में राष्ट्र विरोधी एवं अलगाववादी गतिविधियों में शामिल है और यह दल आतंकवादी गतिविधियों का समर्थन करता है तथा लोगों को जम्मू कश्मीर में इस्लामी शासन स्थापित करने के लिए उकसाता है।

epmty
epmty
Top