सरकार को किसानों की बात तो सुननी ही पड़ेगी : राहुल

सरकार को किसानों की बात तो सुननी ही पड़ेगी : राहुल
  • whatsapp
  • Telegram

नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि कृषि विरोधी तीन कानूनों के खिलाफ किसान करीब एक महीने से आंदोलन कर रहे हैं और उनके आंदोलन को भटकाने का प्रयास किया जा रहा है लेकिन सरकार को समझ लेना चाहिए कि किसान की बात जब तक नहीं सुनी जाती वे लौटने वाले नहीं है।

राहुल गांधी ने ट्वीट किया , " मिट्टी का कण-कण गूंज रहा है, सरकार को सुनना पड़ेगा।"

कांग्रेस नेता ने एक वीडियो भी पोस्ट किया है जिसमें किसान आंदोलन की विभिन्न झलकियां भी दिखाते हुए आंदोलनरत किसान कह रहे हैं कि सरकार को उनकी बात सुननी ही पड़ेगी और वे मांगे माने जाने तक आंदोलन खत्म नहीं करेंगे ।


वार्ता

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top