मीटर लगाकर मुफ्त बिजली का फार्मूला बताए सरकार- 27 को मेरठ में धरना

मीटर लगाकर मुफ्त बिजली का फार्मूला बताए सरकार- 27 को मेरठ में धरना

मुजफ्फरनगर। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने सरकार से वह फॉर्मूला मांगा है जिसमें वह मुफ्त बिजली की बातें करते हुए किसानों की ट्यूबवेल पर बिजली के मीटर लगा रही है। उन्होंने कहा है कि किसानों की आवाज को दबाकर सरकार उनका भला कैसे कर सकती है। बिजली विरोधी नीति को लेकर उन्होंने 16 से 18 जून को हरिद्वार में किसानों की महापंचायत का ऐलान करते हुए कहा है कि मुझे मौत की चिंता नही है। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को भी गोली लगी थी। इसलिए कुछ भी हो सकता है लेकिन मुझे जेड प्लस श्रेणी की सुरक्षा नहीं चाहिए।

शनिवार को भारतीय किसान यूनियन के महावीर चौक स्थित कार्यालय पर आयोजित की गई किसान पंचायत में भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत के श्रीमुख से एक बार फिर से सरकार विरोध के स्वर फूटते दिखाई दिए हैं। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने कहा है कि सरकार अपने उस फार्मूले को जगजाहिर करें जिसके अंतर्गत वह किसानों की ट्यूबवेल पर मीटर लगाकर मुफ्त बिजली देने की बात कह रही है।

कानपुर में हुए बवाल और कश्मीरी पंडितों पर हुए हमले के सवाल पर भारतीय किसान यूनियन के राकेश टिकैत ने कहा है कि सरकार बहुत बड़ी चीज है वह अपने लाभ के लिए कुछ भी करवा सकती ह।ै उन्होंने जेड श्रेणी की सुरक्षा मांगने की बात से इनकार करते हुए कहा है कि बिजली का इश्यु किसानों और भाकियू के लिए सबसे बड़ा मुद्दा है। इस मामले को लेकर हरिद्वार में 16 से 18 जून को होने वाली महापंचायत में गहनता के साथ चर्चा की जाएगी।

उन्होंने सरकार से पूछा है कि कौन सी पॉलिसी है जिसके अंतर्गत किसानों के खिलाफ फर्जी मुकदमे दर्ज किए जा रहे हैं। उन्होंने आगामी 27 जून को मेरठ कमिश्नरी मुख्यालय पर स्थित ऊर्जा निगम के एमडी दफ्तर पर बड़ी महापंचायत किए जाने का ऐलान किया है।

epmty
epmty
Top