शिक्षकों के 20 हजार पदों को तुरंत भरे सरकार

शिक्षकों के 20 हजार पदों को तुरंत भरे सरकार

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा में नेता विपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने मंगलवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मांग की कि राजधानी के सरकारी स्कूलों में शिक्षकों के खाली पड़े करीब 20 हजार पदों पर अविलंब नियुक्ति की जाए।

रामवीर सिंह बिधूड़ी ने दिल्ली सरकार के विभिन्न स्कूलों में आर्थिक रूप से कमजोर श्रेणी (ईडब्ल्यूएस) के बच्चों की फीस नहीं भरे जाने पर चिंता व्यक्त करते हुए सरकार से यह फीस तुरंत भरने की मांग भी की है ताकि किसी बच्चे को स्कूल से निकाला नहीं जाए।

उन्होंने आज अरविंद केजरीवाल को लिखे एक पत्र में कहा कि दिल्ली सरकार ने 5600 पुनर्नियुक्ति पर कार्यरत शिक्षकों को हटा दिया है जबकि करीब 5000 गेस्ट टीचरों की नियुक्ति भी नहीं हो पाई है। विभिन्न सरकारी स्कूलों में 9000 शिक्षकों के पद पहले से ही खाली पड़े हैं।

विपक्ष के नेता ने कहा कि दिल्ली उच्च न्यायालय का यह स्पष्ट आदेश है कि शिक्षकों का कोई भी पद रिक्त नहीं रहना चाहिए। अदालत ने जीरो वेकैंसी की बात कही है। इसके बावजूद दिल्ली के स्कूलों में करीब 20 हजार शिक्षकों के पद रिक्त पड़े हैं।

उन्होंने कहा कि जब साहिब सिंह वर्मा दिल्ली के मुख्यमंत्री थे और शिक्षा विभाग भी उनके पास था, तब दिल्ली में प्राथमिक से लेकर उच्च माध्यमिक स्तर तक करीब 60 हजार शिक्षकों की नियुक्ति की गई थी। उसके बाद से बहुत ही कम संख्या में शिक्षकों की नियुक्ति हुई है।

epmty
epmty
Top