सरकार को महंगाई की नही विपक्ष को दबाने की चिंता-सत्यदेव

सरकार को महंगाई की नही विपक्ष को दबाने की चिंता-सत्यदेव

खतौली। सपाईयों ने तहसील में धरना प्रदर्शन करते हुए राज्यपाल के नाम के संबोधित ज्ञापन देकर सपा एमएलए नाहिद हसन व पूर्व सांसद तबस्सुम हसन के खिलाफ की गई गैंगस्टर की कार्यवाही की निंदा करते हुए इसे निरस्त किये जाने की मांग की।



शनिवार को सपा कार्यकर्ताओं ने तहसील परिसर में धरना प्रदर्शन करते हुए सपा विधायक नाहिद हसन व उनकी मां पूर्व सांसद तबस्सुम हसन के खिलाफ की गई कार्यवाही का विरोध करते हुए प्रशासन की कार्यवाही की निंदा की। तहसील में धरना प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए विधानसभा अध्यक्ष सत्यदेव शर्मा ने कहा कि भाजपा सरकार एक वर्ग व विपक्षी लोगों पर झूठे मुकदमे दर्ज करके उनको परेशान कर रही है। सरकार को इस समय रोजाना सुरसा के मुंह की तरह बढ रही मंहगाई को नियंत्रित कर बिलबिला रही जनता की नही बल्कि विपक्ष को दबाने की चिंता है। मीडिया प्रभारी अभिषेक गोयल ने कहा मौजूदा सरकार में महंगाई चरम पर है, पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस के दाम आसमान छू रहे है। कीमतें नियंत्रित करने की बजायें सरका अटपटे बयान देकर अपनी विफलता का ठींकरा पूर्व की सरकारों पर फोड रही है। वरिष्ठ सपा नेता इरशाद गुर्जर ने कहा कि किसान महीनों से दिल्ली के गाजीपुर, सिंघु और टीकरी बार्डर पर नये कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन करते हुए इन्हें वापिस लेने की मांग को लेकरं संघर्ष कर रहे है परंतु केंद्र सरकार पर किसानों के आंदोलन का कोई असर नही पड़ रहा है।

पंकज सैनी पूर्व सभासद ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार में महिलायें सुरक्षित नही है, बहन बेटियों के साथ बलात्कार और हत्या की घटनायें लगातार सामने आ रही है। चाहे हाथरस कांड हो या गाजीपुर और अब उन्नाव कांड, इसके उदाहरण है।

धरना देकर ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से इरशाद गुर्जर, सत्यदेव शर्मा, सुनील सैनी, अभिषेक गोयल , पंकज सैनी, आफाक खान, देवेन्द्र कुमार, नईम मलिक, इरशाद चौहान, दिमाग सिंह गुर्जर, जावेद बुल्ली, सलीम सलमानी, नितेश शर्मा, मुकीम राठोर, समंदर सैन, राहुल जैन, आशु मलिक, पंकज प्रजापति, नरेश पाल, आदि उपस्थित रहे।

epmty
epmty
Top