सांसद के बेटे के हलक से निकाली 350 करोड़ की सरकारी जमीन-मचा हडकंप

सांसद के बेटे के हलक से निकाली 350 करोड़ की सरकारी जमीन-मचा हडकंप

नई दिल्ली। सरकारी जमीन पर अवैध रूप से किए गए अतिक्रमण के प्रति गंभीर हुई सरकार ने तकरीबन 2000 एकड़ से भी ज्यादा जमीन अतिक्रमणकारियों के कब्जे से मुक्त कराई है। जिसकी अनुमानित कीमत 350 करोड रुपए से भी अधिक बताई जा रही है।

शनिवार को पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने बताया है कि हमारी सरकार ने एसएएस नगर के ब्लाक माजरी में 2828 एकड़ जमीन जिसके ऊपर अवैध रूप से कब्जा किया गया था, उसे सरकार द्वारा अतिक्रमण मुक्त कराया गया है। उन्होंने कहा है कि इस बात की सरकार की ओर से जांच कराई जाएगी कि लोकसभा सांसद सिमरनजीत सिंह मान के बेटे समेत कई अन्य प्रभावशालाी अतिक्रमणकारियों द्वारा जमीन पर कब्जा कैसे किया गया था। उन्होंने बताया है कि अभी तक तकरीबन 9053 एकड़ जमीन अतिक्रमणकारियों के कब्जे से मुक्त कराकर पंचायत एवं वन विभाग को सौंप दी गई है।

मुख्यमंत्री भगवान सिंह मान की ओर से दावा किया गया है कि लोकसभा सांसद सिमरनजीत सिंह मान के बेटे समेत कई प्रभावशाली व्यक्तियों द्वारा सरकारी जमीन पर अवैध रूप से कब्जा किया गया था और इन प्रभावशाली लोगों ने पंचायत एवं जंगल की जमीन को अपने नाम पर दर्ज करवा लिया था।

epmty
epmty
Top