सरकार के नौ साल पूर्ण- किसी ने नहीं किया हम जैसा विकास: भाजपा

सरकार के नौ साल पूर्ण- किसी ने नहीं किया हम जैसा विकास: भाजपा
  • whatsapp
  • Telegram
  • koo

नई दिल्ली। केंद्र में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार के नौ साल पूरे होने पर शुरू किये गये जनसंपर्क अभियान के तहत गुरूवार को मंत्री, सांसद, विधायक और पार्टी पदाधिकारियों ने नौ साल के सरकार के कामकाज का लेखा जोखा पेश करते हुए दावा किया कि उनकी सरकार के कार्यकाल में सर्वाधिक विकास हुआ है।

जनसंपर्क अभियान के तहत यहां एक स्थानीय होटल में पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया जिसमें पहुंचे गुजरात भाजपा के प्रदेश महामंत्री विनोद चावड़ा , जिले की प्रभारी मंत्री बेबी रानी मौर्य, केद्रीय मंत्री भानु प्रताप वर्मा, झांसी-ललितपुर सांसद अनुराग शर्मा ने बताया कि केंद्र की नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने देश की जनता को वह सभी कुछ दिया ,जिनके बारे में पिछली सरकारों में केवल घोषणाएं ही होती थीं।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बनायी गयी नीतियों और योजनाओं का लाभ अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक पहुंचाने का काम इस सरकार में किया गया है। आमजन के हित के लिए बनायी गयी विभिन्न योजनाओं का लाभ आज करोड़ों लोग ले रहे हैं। लोगों के विकास के साथ क्षेत्रों के विकास के लिए कनेक्टिविटी को लेकर भी सरकार ने प्रभावी काम किया है। जल -थल और वायु मार्ग के विकास का काम तेजी से किया गया है और आज भी जारी है।

केंद्र में माेदी और प्रदेश में योगी के नेतृत्व वाली डबल इंजन की सरकार जन कल्याण के विकास के साथ विरासत का सहेजना का काम भी बखूबी किया है फिर चाहे बात काशी विश्वनाथ कॉरिडोर की हो, महाकाल कोरिडोर की, केदारनाथ धाम की, राममंदिर निर्माण की या फिर सोमनाथ के जीर्णोद्धार की यह सभी काम भी भाजपा सरकार के कार्यकाल में पूरी प्रतिबद्धता के साथ पूरे किये गये।

इस दौरान झांसी सदर विधायक रवि शर्मा, एमएलसी रमा निरंजन , लोकसभा चुनाव के लिए कलस्टर के समन्वयक प्रदीप सरावगी, भाजपा महानगर अध्यक्ष मुकेश मिश्रा ,भाजपा जिलाध्यक्ष जमुना प्रसाद, जिला पंचायत अध्यक्ष पवन गौतम, भाजपा नेता संजीव श्रंगीऋषि, अमित साहू, मीडिया प्रभारी प्रियांशु डे और सौरभ मिश्रा उपस्थित रहे।

वार्ता

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
epmty
epmty
Top