भाकियू छोड़ने का मिला इनाम- राजू अहलावत को बीजेपी ने बनाया..

भाकियू छोड़ने का मिला इनाम- राजू अहलावत को बीजेपी ने बनाया..

मुजफ्फरनगर। किसान आंदोलन के दौरान भारतीय किसान यूनियन टिकैत को छोड़कर भगवाचोला धारण करते हुए पार्टी में शामिल होने का इनाम देते हुए राजू अहलावत को खतौली क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी द्वारा सहकारिता चुनाव के अंतर्गत निदेशक पद का उम्मीदवार बनाया गया है। रविवार को भारतीय जनता पार्टी पश्चिम क्षेत्र द्वारा सहकारिता चुनाव के अंतर्गत जिला सहकारी बैंक के निदेशक पद हेतु होने वाले चुनाव के लिए उम्मीदवार बनाए गए पार्टी नेताओं की सूची जारी कर दी है।


भारतीय जनता पार्टी की ओर से जारी की गई सूची के मुताबिक पूर्व जिला पंचायत सदस्य ठाकुर रामनाथ सिंह को कांधला की अनारक्षित सीट से अपना उम्मीदवार बनाया गया है। खतौली से वरिष्ठ कार्यकर्ता राजू अहलावत को अनारक्षित सीट से भाजपा ने अपना उम्मीदवार बनाकर उन्हें भारतीय किसान यूनियन छोड़कर पार्टी में शामिल होने का इनाम दिया है। अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित जानसठ सीट पर पूर्व ब्लाक प्रमुख अनार सिंह बीजेपी द्वारा अपने उम्मीदवार बनाए गए हैं।

अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित पुरकाजी सीट पर बीजेपी कार्यकर्ता आशीष कुमार को कैंडिडेट बनाया गया है। महिलाओं के लिए आरक्षित बघरा सीट पर सुनीता पत्नी इंद्रपाल उम्मीदवार बनाई गई है।मुजफ्फरनगर की महिला सीट पर निधि त्यागी पत्नी आशीष त्यागी और अनारक्षित सीट पर बीजेपी कार्यकर्ता पंकज पाल को भारतीय जनता पार्टी ने निदेशक पद का उम्मीदवार बनाया है। अनारक्षित वृत्तिक क्षेत्र के लिए मुकेश जैन, हरेंद्र शर्मा एवं अमित चौधरी उम्मीदवार बनाए गए हैं।

सहानुभूति कर एवं अन्य विशेष सहकारी समितियां पद पर सहकारी बैंक के डायरेक्टर वीरेंद्र सिंह उम्मीदवार बनाए गए हैं। थानाभवन में राहुल पुत्र सोमबीर, उन शामली के लिए दिनेश कुमार पुत्र अमरनाथ तथा कैराना कांधला सीट पर राजीव कुमार पुत्र रघुवीर सिंह को बीजेपी द्वारा अपना उम्मीदवार बनाया गया है।

epmty
epmty
Top