कांग्रेस से मिला खुला ऑफर- टिकट कटने से नाखुश बागी नहीं होंगे वरुण?

कांग्रेस से मिला खुला ऑफर- टिकट कटने से नाखुश बागी नहीं होंगे वरुण?

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश की पीलीभीत लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी द्वारा टिकट काटे जाने के बाद सांसद वरुण गांधी को कांग्रेस द्वारा खुला ऑफर दिया गया है। लेकिन सांसद वरुण गांधी के हाव-भाव को देखते हुए लग रहा है कि वह भाजपा से बागी होकर ना तो निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे ना फिलहाल किस दूसरे दल में अपनी दस्तक देंगे?

मंगलवार को कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी द्वारा पीलीभीत के मौजूदा सांसद वरुण गांधी को खुला ऑफर देते हुए कहा है कि वरुण गांधी का रिश्ता गांधी परिवार से हैं, इसलिए भारतीय जनता पार्टी ने उन्हें लोकसभा चुनाव 2024 के लिए टिकट नहीं दिया है। कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा है कि यदि वरुण गांधी कांग्रेस में आना चाहते हैं तो हम उनका खुले दिल से वेलकम करेंगे।

अधीर रंजन चौधरी ने कहा है कि सांसद वरुण गांधी को कांग्रेस में आना चाहिए, अगर वह आते हैं तो हमें बहुत ही खुशी होगी, क्योंकि वरुण गांधी एक कद्दावर एवं बेहद काबिल नेता है। सांसद वरुण गांधी के हाव-भाव यह बता रहे हैं कि ना तो वह बागी होकर निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे और ना ही फिलहाल किसी दूसरे दल में अपनी एंट्री करेंगे।

जानकारी मिल रही है कि भारतीय जनता पार्टी द्वारा टिकट काटे जाने के बाद वरुण गांधी खुद को छला हुआ सा महसूस कर रहे हैं क्योंकि उन्हें उम्मीद थी कि पीलीभीत से एक बार फिर से उन्हें इलेक्शन लड़ने का मौका मिलेगा। हालांकि पहले इस बात की खबर मिल रही थी कि वरुण गांधी ने अपने सचिव को भेज कर पीलीभीत से नामांकन पत्र मंगवाए हैं।

epmty
epmty
Top