कार्ड धारकों के लिए गुड न्यूज़- मिलता रहेगा 5 किलो फ्री राशन!

कार्ड धारकों के लिए गुड न्यूज़- मिलता रहेगा 5 किलो फ्री राशन!

नई दिल्ली। कोरोना काल के दौरान सरकार की ओर से गरीबों को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत दी जा रही मुफ्त राशन की योजना को आगे बढ़ाने के बारे में सरकार की ओर से जल्द फैसला कर लिया जाएगा।खाद्य सचिव की ओर से यह जानकारी नहीं दी गई है कि इस संबंध में कब तक निश्चित तौर पर निर्णय किया जाएगा।

कोरोना काल के दौरान वर्ष 2020 के मार्च महीने में गरीबों को मुफ्त राशन देने के लिए प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना आरंभ की गई थी। इस योजना के अंतर्गत राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम में शामिल तकरीबन देश के 80 करोड़ लाभार्थियों को प्रत्येक माह हर एक व्यक्ति को 5 किलो मुफ्त खाद्यान्न दिया जा रहा है। देश भर में खोली गई राशन की दुकानों के माध्यम से राशन कार्ड धारकों को वितरित किए जाने वाले सब्सिडी युक्त अनाज के अलावा मुफ्त राशन दिया जाता है। इससे देश के गरीब परिवारों को कोविड-19 महामारी के दौरान लागू किए गए लॉकडाउन में काफी मदद मिली थी।

केंद्र सरकार की ओर से चलाई जा रही इस महत्वकांक्षी योजना को अभी तक विस्तार देते हुए कई मर्तबा आगे बढ़ाया जा चुका है। मौजूदा समय में इसकी अवधि इसी महीने की 30 सितंबर को समाप्त हो रही है। केंद्र सरकार के खाद्य सचिव सुधांशु पांडे ने बताया है कि इस योजना को जारी रखने के लिए सरकार को फैसला करना है। रोलर फ्लोर मिल्स फेडरेशन ऑफ इंडिया की वार्षिक आम बैठक के मौके पर खाद्य सचिव की ओर से कहा गया है कि यह बड़े सरकारी फैसले हैं। सरकार इसके ऊपर जल्द ही फैसला कर लेगी।

epmty
epmty
Top