उप्र सरकार का पुतला फूंक कर रोष जताया

जींद। उत्तर प्रदेश के हाथरस कांड में पीड़िता को न्याय दिलाने की मांग को लेकर आज तीसरे दिन यहां दलित अधिकार मंच सहित अन्य सामाजिक संगठनों ने शहर में प्रदर्शन किया और प्रदर्शनकारी कार्यकर्ताओं ने रानी तालाब चौंक पर रोष सभा का आयोजन किया। इस दौरान भारी पुलिस बल तैनात रहा क्योंकि जिस जगह यह रोष सभा की जा रही थी, उसके निकट भाजपा के लोकल फॉर वोकल के तहत मेले का आयोजन किया था।
दलित अधिकार मंच की राज्य कमेटी के सदस्य संदीप जाजवान ने इस अवसर पर आरोप लगाया कि मामले की दबाने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि परिवार को अंधेरे में रखकर रातोंरात पीड़िता का अंतिम संस्कार किया गया, सबूतों को मिटाने की कोशिश की जा रही है।
वार्ता
Next Story
epmty
epmty