पूर्व सांसद का अल्टीमेटम- मोदी को नहीं दी वोट तो करने नहीं दूंगी नौकरी

झुंझुनू। भारतीय जनता पार्टी की सांसद रही संतोष अहलावत ने वोट के लिए अधिकारियों एवं कर्मचारियों को मंच से खुलेआम धमकी देते हुए कहा कि मोदी को वोट नहीं देने पर सूरजगढ़ विधानसभा क्षेत्र में नौकरी करने का उन्हें कोई अधिकार नहीं है। अभी से वह अपना बिस्तर बांध ले क्योंकि अगले 5 साल उन्हें सूरजगढ़ में घुसने नहीं दिया जाएगा।
पूर्व सांसद संतोष अहलावत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है, जिसे 30 मार्च को झुंझुनूं के सूरजगढ़ में भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी शुभकरण चौधरी के समर्थन में आयोजित किए गए बूथ कार्यकर्ता सम्मेलन का होना बताया जा रहा है। वायरल हो रहे वीडियो में पूर्व सांसद संतोष अहलावत मंच से कार्यक्रम में आए लोगों को संबोधित करते हुए कह रही है कि मेरे कार्यकर्ता, मेरे वोटर या किसी शुभचिंतक को कोई माई का लाल किसी दफ्तर में बैठ कर नहीं सता सकता है, मेरा वायदा है आपसे।
उन्होंने अधिकारियों एवं कर्मचारियों से कहा कि वह या तो सीख ले, नहीं तो फिर अपना बिस्तर रस्सी से बांध ले, क्योंकि अगले 5 साल उन्हें सूरजगढ़ में नहीं घुसने दिया जाएगा। पूर्व सांसद ने कहा कि मोदी को वोट नहीं देने वाले किसी भी व्यक्ति को कोई अधिकार नहीं है कि वह सूरजगढ़ विधानसभा के किसी दफ्तर में बैठकर नौकरी करें।
सोशल मीडिया पर पूर्व सांसद का वीडियो वायरल होने के बाद हो रही फजीलत से बचने के लिए अब पूर्व सांसद ने अपनी सफाई में वीडियो को फर्जी बताते हुए कहा है कि शरारती तत्वों ने इसे एडिट किया है।