स्वामी प्रसाद मौर्य के सहयोगी पूर्व एमएलसी ने दिया सपा से इस्तीफा

मेरठ। उत्तर प्रदेश में 18 वीं विधानसभा के गठन के लिए हुए चुनाव में समाजवादी पार्टी के सत्ता में आने की बाट जोह रहे नेताओं का अब पार्टी से मोहभंग होने लगा है। पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य के सहयोगी पूर्व एमएलसी साइकिल से उतरकर समाजवादी पार्टी से इस्तीफा देते हुए बाहर आ गए हैं।
महानगर के शास्त्रीनगर स्थित अपने आवास पर पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुए पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य के सहयोगी पूर्व एमएलसी हरपाल सैनी ने आरोप लगाया है कि स्वामी प्रसाद मौर्य ठीक से निर्णय नहीं ले पाते हैं। उल्टा सीधा बोलने के साथ वह अपने सहयोगियों का हित भी नहीं देख पाते हैं। अखिलेश यादव पूरी तरह से अहंकारी हो गए हैं, जिसके चलते समाजवादी पार्टी में पिछड़ों को वह सम्मान नहीं मिल रहा है जिसके वह हकदार है। उन्होंने बताया कि समाजवादी पार्टी में रहते हुए मेरा दम घुट रहा था, इसलिए मैंने आज समाजवादी पार्टी को छोड़ दिया है। पूर्व एमएलसी ने कहा है कि वह जल्द ही अपने समाज के लोगों के साथ बैठक करते हुए आगामी रणनीति तय करेंगे।
उल्लेखनीय है कि विधानसभा चुनाव 2022 से ठीक पहले भारतीय जनता पार्टी को छोड़कर स्वामी प्रसाद मौर्य के साथ पूर्व एमएलसी हरपाल सैनी ने भी समाजवादी पार्टी का दामन थामते हुए साइकिल पर सवार हुए थे। इससे पहले पूर्व एमएलसी हरपाल सैनी पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य के साथ भारतीय जनता पार्टी में भी गए थे।
पूर्व एमएलसी हरपाल सैनी रालोद, बसपा व कांग्रेस में भी रह चुके हैं। हाल ही में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में सरधना विधानसभा सीट से पूर्व एमएलसी को टिकट मिलने की उम्मीद थी। लेकिन सपा रालोद गठबंधन से अतुल प्रधान को टिकट दे दिया गया था।