लो जी भाजपा को हराकर फिर लोकसभा पहुंच गये पूर्व मंत्री शत्रुघ्न सिन्हा

लो जी भाजपा को हराकर फिर लोकसभा पहुंच गये पूर्व मंत्री शत्रुघ्न सिन्हा

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल के आसनसोल लोकसभा सीट के अलावा बालीगंज विधानसभा सीट पर तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार भारी मतों से अपने प्रतिद्वंद्वियों को हराते हुए लोकसभा और विधानसभा में पहुंच गए हैं। शत्रुघ्न सिन्हा ने जहां आसनसोल लोकसभा सीट से तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार के तौर पर जीत हासिल की है। वही बालीगंज विधानसभा सीट पर तृणमूल कांग्रेस के ही बाबुल सुप्रियो जीत हासिल करने में कामयाब रहे हैं।

उधर बिहार के बोचहां विधानसभा सीट पर भी भारतीय जनता पार्टी राष्ट्रीय जनता दल के मुकाबले काफी बुरी तरह से पिछड़ गई है। दसवीं राउंड की गिनती के बाद इस सीट पर राष्ट्रीय जनता दल के अमर पासवान तकरीबन 13000 वोटों से आगे चल रहे हैं। उधर महाराष्ट्र की कोल्हापुर नॉर्थ विधानसभा सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार जय श्री जाधव ने भारतीय जनता पार्टी के सत्यजीत कदम पर तकरीबन 19000 वोटों की बढ़त बनाते हुए बीजेपी को करारी शिकस्त दी है। छत्तीसगढ़ की खैरागढ़ विधानसभा सीट पर भी कांग्रेस उम्मीदवार भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार को बुरी तरह से पछाडते हुए आगे बढ़ रहे हैं।

अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा ने तृणमूल कांग्रेस उम्मीदवार के तौर पर बीजेपी की अग्नि मित्रपाल को हराया है। यह सीट पिछले साल बाबुल सुप्रियो द्वारा दिए गए इस्तीफे के कारण खाली हुई थी। बाबुल सुप्रियो भारतीय जनता पार्टी को छोड़कर तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गए थे।

epmty
epmty
Top