पूर्व डिप्टी CM का BJP पर परिवारवाद का आरोप- निर्दलीय लड़ने का ऐलान

पूर्व डिप्टी CM का BJP पर परिवारवाद का आरोप- निर्दलीय लड़ने का ऐलान

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2024 से पहले कर्नाटक के डिप्टी चीफ मिनिस्टर बीजेपी के वरिष्ठ नेता केएस ईशवरप्पा ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान करते हुए भाजपा पर परिवारवाद फैलाने का आरोप लगाया है।

बृहस्पतिवार को कर्नाटक के भीतर भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं राज्य के डिप्टी चीफ मिनिस्टर रहे के एस ईश्वरप्पा ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान करते हुए कहा है कि वह केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के साथ मुलाकात करना चाह रहे थे, लेकिन ऐसा संभव नहीं हो पाया है।

कर्नाटक के पूर्व डिप्टी चीफ मिनिस्टर केएस ईश्वरप्पा ने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा है कि एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कांग्रेस के ऊपर परिवारवाद का आरोप लगाते रहते हैं वहीं दूसरी तरफ कर्नाटक के भीतर भारतीय जनता पार्टी की सत्ता की चाबी एक परिवार के पास है।

पूर्व डिप्टी चीफ मिनिस्टर ने राज्य के मुख्यमंत्री रहे बीएस येदुरप्पा पर निशाना साधते हुए राज्य की शिवमोगा लोकसभा सीट से बीएस येदियुरप्पा के बेटे एवं मौजूदा सांसद बी वाई राघवेंद्र के खिलाफ चुनाव लड़ने का ऐलान किया है।

epmty
epmty
Top