पूर्व CM का बड़ा ऐलान- बनी सरकार तो कम दाम पर अच्छी क्वालिटी की शराब

पूर्व CM का बड़ा ऐलान- बनी सरकार तो कम दाम पर अच्छी क्वालिटी की शराब

हैदराबाद। राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन यानी एनडीए के साथ मिलकर लोकसभा चुनाव लड़ रहे तेलुगु देशम पार्टी के मुखिया ने वायदा किया है कि यदि विधानसभा चुनाव के दौरान उनकी पार्टी की सरकार बनी तो राज्य के लोगों को कम कीमत में अच्छी क्वालिटी की दारू उपलब्ध कराई जाएगी।

लोकसभा चुनाव- 2024 को लेकर चुनावी दंगल में ताल ठोक रहे तमाम राजनीतिक दलों ने जहां एक दूसरे की बखिया उधेड़ने में कोई कोर कसर बाकी नहीं छोड़ रखी है, वही उम्मीदवार और पार्टियां लोक लुभावन वायदे भी कर रहे हैं। इस साल आंध्र प्रदेश में लोकसभा चुनाव के साथ विधानसभा के इलेक्शन भी होने है।

एनडीए के साथ चुनाव को लेकर हाथ मिला चुके तेलुगू देशम पार्टी के मुखिया चंद्रबाबू नायडू ने वायदा किया है कि राज्य में पार्टी की सरकार आने पर लोगों को कम कीमत में अच्छी क्वालिटी की दारू उपलब्ध की कराई जाएगी। तेलगू देशम पार्टी के सुप्रीमो ने कुप्पम में आयोजित की गई रैली में कहा है कि हमारे छोटे भाइयों ने डिमांड उठाई है कि राज्य में दारू की कीमतों में कमी की जाए।

पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने पार्टी की रैली में कहा कि मैं मतदाताओं से वायदा कर रहा हूं कि सरकार बनने के 40 दिन के भीतर मेरी सरकार न केवल अच्छी क्वालिटी बल्कि कम कीमत पर अच्छी क्वालिटी की दारू उपलब्ध कराएगी। उन्होंने दक्षिणी राज्य में शराब पर प्रतिबंध लगाने के अपने 2019 के चुनावी वादे से पीछे हटने के लिए आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगनमोहन रेड्डी और उनकी वाईएसआर कांग्रेस कमेटी की भी आलोचना की।

epmty
epmty
Top