पूर्व सीएम घर में नजरबंद- कई अन्य पीडीपी नेता लिए हिरासत में

पूर्व सीएम घर में नजरबंद- कई अन्य पीडीपी नेता लिए हिरासत में

नई दिल्ली। केंद्र सरकार की ओर से जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटाए जाने की चतुर्थ वर्षगांठ के मौके पर राज्य में कानून और शांति व्यवस्था बनाए रखने के दृष्टिगत सुरक्षा व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त की गई है। इस बीच पीपुल्स डेमोक्रेटिक फ्रंट की मुखिया एवं राज्य की मुख्यमंत्री रही महबूबा मुफ्ती ने ट्वीट करके दावा किया है कि उनके अलावा कई अन्य नेताओं को घरों के भीतर नजरबंद किया गया है।

शनिवार को पीपुल्स डेमोक्रेटिक फ्रंट यानी पीडीपी चीफ एवं जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री रही महबूबा मुफ्ती ने अपने ट्विटर हैंडल पर ट्वीट करते हुए कहा है कि उनकी पार्टी पीडीपी के कई सीनियर नेताओं के साथ उन्हें भी उनके घर के भीतर नजरबंद किया गया है। रात के सन्नाटे में पुलिस ने छापामार कार्यवाही करते हुए हमारी पार्टी के कई नेताओं को हिरासत में लेने के बाद थानों के भीतर बंद कर दिया है।


उन्होंने कहा है कि भारत सरकार की ओर से सुप्रीम कोर्ट में किया गया यह दावा पूरी तरह से झूठा है कि जम्मू कश्मीर के हालात सामान्य हो गए हैं। उन्होंने कहा है कि पागलपन में केंद्र सरकार की ओर से की जाने वाली कार्रवाई से यह साफ हो गया है। महबूबा मुफ्ती ने अपने ट्वीट के साथ दो तस्वीरें शेयर की है जिसमें गेट पर लगा ताला दिखाई दे रहा है। गौरतलब है कि पीडीपी चीफ महबूबा मुफ्ती ने राज्य में धारा 370 हटाए जाने की चतुर्थ वर्षगांठ के मौके पर सेमिनार आयोजन की अनुमति मांगी थी। लेकिन प्रशासन ने अनुमति देने से इंकार कर दिया था।

Next Story
epmty
epmty
Top