पूर्व भाजपा MLA का पार्टी जिलाध्यक्ष को चैलेंज- मुझे रोककर दिखाएं

पूर्व भाजपा MLA का पार्टी जिलाध्यक्ष को चैलेंज- मुझे रोककर दिखाएं

मुजफ्फरनगर। भारतीय जनता पार्टी के विधायक विक्रम सैनी ने पार्टी के जिलाध्यक्ष को नालायक बताते हुए कहा है कि किसी कार्यकर्ता या मतदाता की समस्या के निदान के लिए मौके पर जाने से मुझे रोककर दिखाएं, उनका सीधा इलाज कर दूंगा।

बृहस्पतिवार को जनपद मुजफ्फरनगर की खतौली विधानसभा सीट से विधायक रहे विक्रम सैनी ने भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष सुधीर सैनी को बेवकूफ एवं नालायक बताते हुए कहा है कि भारतीय जनता पार्टी के मतदाताओं अथवा कार्यकर्ताओं के साथ उनकी थाने संबंधी समस्या के लिए पुलिस के पास तक जाना पड़ता है।

भारतीय जनता पार्टी की कार्यकर्ता सुनीता मलिक को पार्टी दफ्तर के सामने धरने पर बैठने की वजह से पार्टी से बाहर किए जाने पर गहरी नाराजगी जताते हुए पूर्व विधायक विक्रम सैनी ने कहा है कि मैं भी आज अपने क्षेत्र के लोगों के साथ उनकी समस्याओं को लेकर जिलाधिकारी के दफ्तर पर पहुंचा हूं।

उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधि अथवा पार्टी नेता को अपने कार्यकर्ता अथवा मतदाताओं की समस्या के लिए दफ्तरों तक जाना पड़ता है। उन्होंने चैलेंज दिया कि भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष सुधीर सैनी मुझे किसी की समस्या के निदान के लिए दफ्तर जाने से रोक कर दिखाएं। उसी समय उनका सीधा इलाज कर दूंगा।

उल्लेखनीय है कि भूमि पर कब्जे की शिकायत को लेकर पूर्व विधायक विक्रम सैनी बृहस्पतिवार को अपने क्षेत्र के लोगों को साथ लेकर डीएम दफ्तर पर पहुंचे थे। भारतीय जनता पार्टी के पूर्व विधायक द्वारा पार्टी के जिला अध्यक्ष को लेकर दिए गए कड़क बयान को लेकर अब चारों तरफ चर्चाएं हो रही है।

Next Story
epmty
epmty
Top