कांवडियो पर अब पत्थर नहीं बरसते हैं फूल- दिनेश शर्मा

कांवडियो पर अब पत्थर नहीं बरसते हैं फूल- दिनेश शर्मा

मुजफ्फरनगर। भारतीय जनता पार्टी के प्रबुद्ध मतदाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम डॉ दिनेश शर्मा ने समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी और कांग्रेस के ऊपर अपना निशाना साधते हुए कहा है कि इन दलों ने जातिगत जहर घोलते हुए सत्ता का सुख भोगा है। जातियों के आपस में बंटने के कारण ही समाज कमजोर हुआ है। आज कांवड़ियों पर पत्थर नहीं बल्कि फूल बरसते हैं। अभी भी एकजुट रहने का समय है अन्यथा देश का भविष्य बर्बाद हो जाएगा।

सोमवार को शहर के भोपा रोड स्थित वृंदावन गार्डन में भारतीय जनता पार्टी प्रबुद्ध मतदाता सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते के लिए पहुंचे उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने संगठित रहो का नारा देते हुए कहा है कि मुझे हिंदू होने पर गर्व है। पहले पश्चिमी उत्तर प्रदेश में निकलने वाली कांवड़ यात्रा के दौरान शिवभक्त कांवड़ियों के ऊपर पत्थर मारे जाते थे और सरकार सुरक्षा करने की बजाय खामोश रहती थी। लेकिन अब इन्हीं शिव भक्तों के ऊपर योगी सरकार में फूल बरसाने का काम हो रहा है और काशी विश्वनाथ कॉरिडोर महादेव के भक्तों को इस सरकार में हासिल हुआ है। उन्होंने कहा कि सभी ने किसान की वह कहानी पढ़ी होगी जिसमें वह अपने पुत्रों को एकजुट करने के लिए लकड़ी मंगाता है और अकेली लकड़ी को तोड़ने के लिए कहता है। सभी पुत्र आसानी से एक एक लकड़ी को तोड़ देते हैं, फिर वही किसान उन्हीं लकड़ियों को एकजुट करवाकर तोड़ने को कहता है तो पूरी ताकत लगाने के बावजूद कोई भी उन्हें नहीं तोड़ पाता है। ठीक इसी प्रकार हमें भी संगठित रहना होगा हमें विपक्ष के भम्र में आकर त्यागी, ब्राह्मण ठाकुर सैनी और वैश्य आदि के चक्कर में नहीं पड़ना है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के सुप्रीमो अपना वोट बैंक खिसकने के डर से राम मंदिर के दर्शन करने नहीं जाते हैं। लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूरे मंत्रिमंडल के साथ पहुंचते हैं। मोदी जी गंगा में डुबकी लगाते हैं। इससे पूर्व उन्होंने बिंदल गेस्ट हाउस पर आयोजित सभा में भी भाजपा की उपलब्धियों को लोगों के सामने रखा।

epmty
epmty
Top